बच्चन परिवार में बचने वाली है शहनाई शादी की खुशियों से गूंजेगा जलसा अमिताभ की इकलौती नातिन बनेगी दुल्हन नव्या नवेली नंदा का होगा शुभ विवाह जया बच्चन परिवार में मनमुटाव की खबरों के बाद बड़ी खुशखबरी आई है 17 साल बाद अमिताभ बच्चन के बंगले में शहनाइयां बजने जा रही हैं बिग बी की नातिन और श्वेता नंदा की बेटी नव्या नंदा शादी करने जा रही है.
दीपिका पादुकोण के पिता की हालत हुई गंभीर
पिछले काफी दिनों से बच्चन परिवार से मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थी बहु ऐश्वर्या राय हर साल जया बच्चन के छात्रों की खबरों से पूरा बाजार पटा हुआ था लेकिन अब लंबे समय बाद बच्चन परिवार से ऐसी गुडन्यूज़ आयी है कि सुनकर फैन्स खुश हो गए हैं अमिताभ की नातिन नव्या नंदा की शुभ विवाह की खबरें सामने आ गई है.
मनीषा कोइराला ने पति सम्राट दहल से लिया तलाक, 6 महीने में टूट गई शादी
और इन खबरों को हवा खुद नव्या ने ही दी है 26 साल की नव्या बिज़नेस विमेन है इन दिनों वो अपनी नानी जया बच्चन और माँ श्वेता बच्चन के साथ पॉडकास्ट करते हुए नजर आती है उनके पॉडकास्ट का ये दूसरा सीज़न चल रहा है हाल ही में पॉडकास्ट के दौरान नव्या ने अपनी माँ पर नानी जया के साथ शादी को लेकर बातचीत की नव्या ने पॉडकास्ट में सवाल किया.
![Amitabh Bachchan's Granddaughter Navya Naveli Nanda Marriage Plans With Jaya And Shweta Bachchan Amitabh Bachchan's Granddaughter Navya Naveli Nanda Marriage Plans With Jaya And Shweta Bachchan](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Amitabh-Bachchans-Granddaughter-Navya-Naveli-Nanda-Marriage-Plans-With-Jaya-And-Shweta-Bachchan-300x171.jpg)
क्या बेस्ट फ्रेंड से शादी करना सही फैसला होता है नव्या के सवाल पर नानी जया ने जवाब दिया था इस पर नव्या ने पूछा कि क्या दोस्ती में रोमांस लाना ठीक बात होती है दो लोग अगर दोस्त आए तो क्या उनका रोमांटिकली इन्वॉल्व होना ठीक बात है इस बार श्वेता बच्चन ने जवाब दिया क्या तुम ये कह रही हो की दोस्त के लिए अगर फीलिंग्स आ जाए.
फ़िरोज़ ख़ान और मुमताज़ की शादी से जुड़ा हैरान करने वाला सच
तो तुम्हे आगे बढ़ना चाहिए या नहीं मैं कहती हूँ बढ़ना चाहिए क्योंकि ही तो जिंदगी है वो भी छोटी सी नव्या का नाम गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जुड़ता रहा है खबरें हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं उच्च परिवार में बच्चों की शादियां सही उम्र पर होती आई है ऐसे में नव्या के इन सवाल जवाब के साथ फैंस को लगने लगा है कि नव्या ने बातों ही बातों में अपनी माँ और नानी के सामने दिल की बात रख दी है.
और इस बार उन्हें हरी झंडी मिल गई है फिलहाल इस पॉडकास्ट के बाद नव्या की शादी की खबरों ने ज़ोर पकड़ लिया है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ऋषि कपूर के निधन पर धर्मेद्र को लगा था गहरा सदमा