पारिवारिक कलह से टूटा अमिताभ बच्चन का दिल जब बुआ और दादी ने नहीं दिया पोती का साथ तो सामने आय अमिताभ बच्चन जी हाँ हाल ही में बच्चन परिवार काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है वजह सामने है और बिलकुल साफ है कि अराध्या और अमिताभ बच्चन काफी अच्छे दोस्त भी है क्योंकि इन दादा पोती का रिश्ता साफ नजर आता है लेकिन शायद जया बच्चन बिलकुल लगाव महसूस नहीं करती है.
ऐश्वर्या से झगड़े के बीच जया बच्चन का आया मुंहतोड़ जवाब, जानें पूरी खबर
क्योंकि ऐश्वर्या और आराध्या काफी लंबे समय से बच्चन परिवार से दूर रही है और हाल ही में जब आराध्या ऐन्युअल डे फंक्शन था तो ऐश्वर्या अभिषेक अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या की माँ वृंदा राय भी पहुंची थी लेकिन ना तो जया बच्चन पहुंची न ही श्वेता पहुंची ना कोई और अन्य सदस्य वहीं जब अगस्त्य की फ़िल्म का प्रीमियर था.
![Amitabh Bachchan's heart filled with tears after Aishwarya Rai left her in-laws Amitabh Bachchan's heart filled with tears after Aishwarya Rai left her in-laws](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2023/12/Amitabh-Bachchans-heart-filled-with-tears-after-Aishwarya-Rai-left-her-in-laws-300x171.jpg)
तो जया बच्चन पहुंची, श्वेता पहुंची उनकी बेटी भी पहुंचीं ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या भी पहुंचे लेकिन वहीं जब बात आई आराध्या को सपोर्ट करने की तो जया और श्वेता दोनों ही पीछे हट गयी ना तो वो स्कूल में आई और ना ही सोशल मीडिया पर उसके लिए कुछ कहा जबकि बात की जाए अमिताभ बच्चन की तो स्कूल में उनकी परफॉर्मेंस भी एन्जॉय किया.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का नहीं होगा तलाक, सच्चाई आई सामने
और काफी ज्यादा अप्रीसियेट भी किया तो वहीं उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से भी आराध्या को काफी बधाइयां दी और कहा कि जब हमारे बच्चे इस तरीके से बेहतरीन परफॉर्म करे तो वाकई में खुशी होती है वेल आप किस पर क्या राय हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.