एक तरफ डिवोर्स के रूमर्स पर विराम लगाने के लिए डिवोर्स तलाक की अफवाहों का खंडन करने के लिए अमिताभ बच्चन से हटकर बच्चन परिवार से हटकर आखिरकार बच्चन परिवार से जूनियर बच्चन ने रियेक्ट है तो दूसरी तरफ ऐश्वर्या अभिषेक के रिश्ते पर रिएक्ट करने की बजाय महानायक अभिताभ बच्चन ने जो ट्वीट किया है इसकी हो रही है चर्चा.
69 साल की रेखा की दूसरी शादी पर लगी मुहर
और ये ट्वीट अमिताभ बच्चन के उस दिन के है जिस वक्त अभिषेक बच्चन भी रिस्पॉन्स देने के लिए तैयार हुए ऐसे में आपको बता दें कि तलाक को नही मान रहे बच्चन परिवार की ओर से अमिताभ बच्चन ने ये कह दिया कामकाज बिन कुछ नहीं होवे मनुष्य शक्ति सुदृढ़ तब होवे ये उनके कहने का मतलब साफ था कि काम के बिना कुछ नहीं होता मन की ताकत और बढ़ती है इसी से.
ऐश्वर्या के प्यार में पागल सलमान के बर्ताव पर आख़िरकार बोले अभिषेक बच्चन
जी हाँ अमिताभ बच्चन ने जो ये लिखा इस बार 3000 से ज्यादा लोगों ने उनके इस ट्वीट पर रेस्पांस दिया है ऐश्वर्या राय से अभिषेक के तलाक के खिलाफ़ अभिषेक की रिस्पांस आने के ठीक बाद अमिताभ ने भी अपनी तरफ से अपने बेटे और बहू की तलाक पर नहीं बल्कि काम पर लोगों को फोकस करने के लिए कहा है उन्होंने कहा है ट्रोलर्स को यहाँ पर इशारा किया है.
![Amitabh Bachchan's message came amidst the divorce case of son and daughter-in-law Amitabh Bachchan's message came amidst the divorce case of son and daughter-in-law](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Amitabh-Bachchans-message-came-amidst-the-divorce-case-of-son-and-daughter-in-law-300x171.jpg)
ट्रोलर्स के लिए अमिताभ का ये संदेश है कि जो लोग काम करेंगे तो उन्हें अच्छी चीजें सीखने को मिलेगी अच्छा कुछ किया जा सकता है जिनके पास काम नहीं है वो फालतू की चीजें करेंगे फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
विनोद कांबली की बिगड़ी हालत पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी