अमिताभ बच्चन के दोहरे रवैये पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने उठाए थे सवाल आपको यकीन नहीं होगा शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर जब पहुंचे थे अभिषेक अपने पिता की जगह बैठकर अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन ने जो मस्ती की थी उस वक्त उन्होंने अमिताभ पर दागा था सवाल उनके दोहरे रवैये पर सवाल उठाया था ये कहकर कि वो बेटी और बेटी में फर्क क्यों करते हैं वो उनकी बहन श्वेता से ज्यादा प्यार क्यों करते हैं वो अभिषेक हर बात मानते हैं अमिताभ की.
50 की उम्र से पहले ही बुढ़ापे की वजह से मलाइका ने झेला ये दुख
उन्होंने आज तक अमिताभ की एक बात नहीं टाली फिर भी क्यों उन्हें अपने पिता द्वारा अपनी बहन से कम प्यार मिलता है ये उनके मन में शिकायत अपने पिता को लेकर जो थी उन्होंने सीधा अपने पिता से की पिता ने इसके जवाब में कहा क्योंकि वो बेटी है इसलिए वो मेरी लाडली है यानी की बेटों से ज्यादा लगाव अमिताभ को बेटियों सेहै अमिताभ बेटों से ज्यादा बेटियों पर अपना प्यार लुटाते आए हैं जितना प्यार वो अपनी बेटी श्वेता से करते हैं उतना ही गहरा लगाव उन्हें अपनी पोती आराध्या से भी है लेकिन सवाल ये है की अगर वो बेटी और बेटे में बेटी को ज्यादा प्यार करते हैं.
![Amitabh Bachchan's two-sided behavior with his daughter-in-law, son's anger explodes Amitabh Bachchan's two-sided behavior with his daughter-in-law, son's anger explodes](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Amitabh-Bachchans-two-sided-behavior-with-his-daughter-in-law-sons-anger-explodes-300x171.jpg)
तो फिर अपनी बहू ऐश्वर्या को लेकर उनका प्यार क्यों दो तरफा फिर नजर आता है वो भी तो उनकी बेटी बराबर ही है जी हाँ पोनियन सेल्वन को नेशनल अवार्ड मिलने पर अमिताभ की तरफ से रिऐक्शन ना आना इशारे करता है कि दो तरफा रवैया उनका बरकरार है क्योंकि बेटे की फ़िल्म को वो प्रोमोट करते है लेकिन बहु के मामले में वो पूरी तरह से स्लो है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना 36 की उम्र में तलाश रही हैं दूल्हा