ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथों में फ्रैक्चर को लेकर फैन्स काफी चिंतित नजर आए है कान्स के रेड कार्पेट पर इस बार फिर ऐश्वर्या जो कांस क्वीन कहलाती है वो कहर ढाएंगी किस लुक से ये तो लोग जानना चाहते हैं इससे पहले ऐश्वर्या को लेकर सास की चिंता भी काफी ज्यादा है क्योंकि फ्रैक्चर्ड हैंड की वजह से वो किस तरह करेंगी काम से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने का काम.
टूटे हाथ के साथ कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या राय, चिंता में पड़े फैंस
जिन्हें मिला है अपनी बेटी आराध्या का सपोर्ट लेकिन अभिषेक नजर नहीं आए ऐश्वर्या के साथ ऐसे में एक और बड़ी रिपोर्ट आपको देना चाहते हैं बच्चन परिवार की किसी और सदस्य का तो पता नहीं लेकिन अमिताभ बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के बेहद करीब है उन्होंने ऐश्वर्या आराध्या का साथ फॉरेन ट्रिप के लिए इसलिए नहीं दिया.
अमिताभ की पोती आराध्या बच्चन को शाहरुख़ ने दिया इतना महँगा तोहफ़ा
क्योंकि अब अमिताभ बच्चन की सेहद का हवाला देते हुए डॉक्टर ने उन्हें पहले ही हिदायत दी है कि वो कोई भी इंटरनेशनल ट्रिप प्लान नहीं कर सकते हैं उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म कलकी 2898 एडी के भी एक इवेंट का हिस्सा बनने को लेकर अपनी तरफ से खुशी ज़ाहिर करने के बजाय नाखुशी ज़ाहिर की थी हिस्सा बनने पर उन्होंने कहा था कि डॉक्टरों का सलाह है.
![Amitabh became helpless due to doctors' warning, left Aishwarya-Aaradhya Amitabh became helpless due to doctors' warning, left Aishwarya-Aaradhya](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Amitabh-became-helpless-due-to-doctors-warning-left-Aishwarya-Aaradhya-300x171.jpg)
की वो इंटरनेशनल ट्रिप अभी मेडिकेशन्स की वजह से नहीं कर सकते हैं उनका शरीर इजाजत नहीं देता की वो इंटरनेशनल ट्रिप के लिए घंटों फ्लाईट पर ट्रैवल करें यही कारण है कि अमिताभ अब बहू का कांस में साथ नहीं दिया फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अभी! अभी! लोकसभा चुनाव के बीच कंगना के फैन्स के लिए आई बेहद बुरी खबर