अमिताभ बच्चन सदी के महानायक है वो कई दशक से अपने दर्शकों को अपनी फिल्मों से एंटरटेन कर रहे हैं 81 साल के होने के बावजूद उनकी चुस्ती फुर्ती बरकरार है इस बीच वो पारिवारिक रिश्ते के कारण चर्चाओं में हैं उनके बेटे अभिषेक बच्चन बहू ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें सुर्खियों में है इसी बीच एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें की वो बता रहे है की उनकी मौत के बाद उनके संपत्ति को कैसे बांटा जायेगा.
यह भी पढ़ें: शादी को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के 4 महीने बाद उठाया ये बड़ा कदम
वो अपनी वसीयत का जिक्र करते हुए कहते हैं कि इसे बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक के बीच बराबर बराबर बांटा जाएगा अमिताभ बच्चन ने 2011 में एक इंटरव्यू में कहा था मैंने एक बात तय कर ली है की मैं उनके बीच कोई भेदभाव नहीं करूँगा जब मैं मर जाऊंगा तो मेरे पास जो कुछ भी होगा वो मेरी बेटी और मेरे बेटे के बीच बराबर बराबर बांटा जायेगा कोई भी भेदभाव नहीं है अमिताभ ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी बीवी जया के साथ मिलकर ये सब तय किया.
यह भी पढ़ें: शादी के बाद बिखर गया विक्की कौशल और कटरीना कैफ़ का रिश्ता वजह आयी सामने
वो कहते हैं जया और मैंने बहुत पहले ही ये तय कर लिया था हर कोई कहता है की लड़की पराया धन होती है वो अपने पति के घर जाती है लेकिन मेरी नजर में वो हमारी बेटी है उसके पास वही अधिकार है जो कि अभिषेक के पास है इसी के साथ बता दें की उन्होंने अपना बंगला जलसा श्वेता बच्चन नंदा को उपहार में दे दिया है उस समय इसकी कीमत 50 करोड़ रूपये थी और बॉलीवुड सुपरस्टार की कुल संपत्ति 1600 करोड़ रूपये बताई गयी है.
![Amitabh removed son Abhishek's name from his house and evicted him from the house Amitabh removed son Abhishek's name from his house and evicted him from the house](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Amitabh-removed-son-Abhisheks-name-from-his-house-and-evicted-him-from-the-house-300x171.jpg)
इसी बातचीत में अमिताभ ने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि वो अभिषेक को अपने दोस्त की तरह मानते हैं उन्होंने कहा मैंने अभिषेक के जन्म से बहुत पहले ही तय कर दिया था कि अगर मेरा बेटा होगा तो वो मेरा बेटा नहीं बल्कि मेरा दोस्त होगा फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या राय हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: बिश्नोई समाज ने जलाया सलमान खान और उनके पिता सलीम खान का पुतला