बॉलीवुड के जूनियर बच्चन साहब अभिषेक बच्चन की एक ऐसी आदत है जिस पर उनकी बहन श्वेता ने स्टेटमेंट दिया एक पब्लिक प्लैटफॉर्म पर उन्होंने बताया कि अभिषेक से वो कितनी अलग है उनके छोटे भाई अभिषेक मौकापरस्त है यानि की मौका देखते ही वो बदल जाते हैं जी हाँ कन्विंस कर लेते हैं लोगों को अपनी बातों में और इसलिए वो डांट से बच जाते है.
आधी रात घबराये अमिताभ बच्चन ने माँगी पुलिस की मदद
जब वो अपनी माँ जया के साथ होते है तो जया की हाँ में हाँ पढ़ते है हाँ में हाँ मिलाते हैं हामी भरते हैं जया बच्चन की हर बात पर और जब वो पिता अमिताभ बच्चन किस बात होते हैं तो अमिताभ बच्चन की हर बातों पर हामी भरते हैं अभिषेक बच्चन उनकी हाँ में हाँ मिलाते हैं और ऐसा करके वो जिस तरह से सॉफ्टली लोगों को अपनी बातों में कन्विंस कर लेते हैं लोगों के सामने वो बिल्कुल ऑफेंसिव नहीं होते हैं.
बहू ऐश्वर्या ने नहीं मानी बच्चन परिवार की सलाह, आराध्या बच्चन की बन गई नर्स
श्वेता थोड़ा सा ऑफेंसिव है लेकिन अभिषेक बिल्कुल भी नहीं है उन्हें हर बात में अपने ओपिनियन देनी है लेकिन लोगों के हाँ मैं यहाँ मिलाकर हर चीज़ में बेटर करना सही तरीके से उन्हें आता है वो बहुत स्मूथ है और इसी कारण घर में सबसे ज्यादा ट्रेबल में श्वेता रहती है क्योंकि वो हमेशा ऐसे ओपिनियन हर चीज़ में भी थी जो कि ज्यादातर लोगों से अग्री नहीं करता है.
![Amitabh's daughter Shweta angry at brother Abhishek Bachchan's tricks Amitabh's daughter Shweta angry at brother Abhishek Bachchan's tricks](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Amitabhs-daughter-Shweta-angry-at-brother-Abhishek-Bachchans-tricks-300x171.jpg)
और इसीलिए उन पर सब गुस्सा होते हैं लेकिन अभिषेक बिल्कुल अलग है वो बिल्कुल भी ऑफेंसिव नहीं है और जहाँ कान्वेंट लगता है वो उसी ओर जाते हैं और इसी कारण से श्वेता और अभिषेक की सोच नहीं मिल पाती है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
आरती सिंह ने शादी के 11 दिन बाद ससुराल में बनाई अपनी पहली रसोई