सवाल उठता है कि पति निखिल नंदा ने 80 साल अपने बिज़नेस के 80 साल पूरे होने पर एक ग्रैंड सेलिब्रेशन का इवेंट ऑर्गनाइज किया और क्यों नहीं पहुंची पत्नी श्वेता आखिर क्यों पत्नी ने पति के बिज़नेस के सक्सेस से जुड़े इस पार्टी में ना शामिल होने का फैसला लिया सवाल ये इसलिए उठता है क्योंकि जिस तरह निखिल नंदा एमएस स्टोर लॉन्च के मौके पर पत्नी की कामयाबी की शुरुआत के लिए उनके सपनों की उड़ान के लिए उनके पास पहुंचे थे उम्मीद तो उन्हें भी रही होगी उनकी पत्नी उनके पास पहुंचेगी लेकिन श्वेता नहीं पहुंची.
![Amitabh's daughter Shweta Bachchan leaves husband Nikhil Nanda on this big day Amitabh's daughter Shweta Bachchan leaves husband Nikhil Nanda on this big day](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Amitabhs-daughter-Shweta-Bachchan-leaves-husband-Nikhil-Nanda-on-this-big-day-300x171.jpg)
इसके पीछे का कारण आपको बता दें श्वेता नहीं पहुंची पति के इस खुशी के मौके पर क्योंकि वो असल में अपनी माँ जया और अभिषेक के साथ थी किसी और ही काम निकली जो लौटी उसी तारीख को शाम को वापिस बेटी नव्या ने पिता का पूरा साथ दिया इस मौके पर खुशी ज़ाहिर की सेलिब्रेशन के बीच स्पीच डिलीवर किया और नव्या ने पिता को सपोर्ट किया भले ही माँ ना पहुंची हो फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
दीपिका कक्कड़ से तलाक के बाद किस हाल में है पहले पति रौनक सैमसन