मलाइका अरोड़ा की ही तरह चेहरा छुपाकर नजरें झुकाकर मुँह ढककर हाथों से खुद को छुपाती हुई अपने आंसू छुपाती भी अमृता अरोड़ा भी मलाइका की छोटी बहन अमृता अरोड़ा भी अपने पिता के निधन के बाद अपने ससुराल से अपने पति के साथ अपने मायके लौटी माँ के घर मीडिया वालों को नजरंदाज करती भी फौरन सीधा दरवाजे की ओर बढ़ती नजर आईं.
यह भी पढ़ें: दुःखद खबर! मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर दे दी अपनी जान
अमृता बेटी की पिता के गुजर जाने के बाद की क्या हालत हो सकती है कैसे वो अपने दुख को ना चाहकर भी छुपा नहीं सकती आपको बता सकते हैं यहाँ पर हम आपको बता दें कि अमृता ने कितनी कोशिशे की खुद को छुपाने की लेकिन वो दुख नहीं छुप रहा है लोगों का जिस तरह वो भागती नजर आईं उनका हाल बयां कर रहा था कि अमृता अपने पिता अनिल अरोड़ा के अचानक से हुए निधन से काफी दुखी हैं.
![Amrita Arora, who was running away with her face hidden, behaved like this after her father's death Amrita Arora, who was running away with her face hidden, behaved like this after her father's death](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Amrita-Arora-Who-was-running-away-with-her-face-hidden-behaved-like-this-after-her-fathers-death-300x171.jpg)
वैसे उनके पिता पिछले साल से ही बीमार थे उनको ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल भी ले जाया गया था लेकिन बिमारी की वजह से ही वो इस तरह चले जाएंगे ये किसी ने सोचा नहीं था फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
यह भी पढ़ें: निधन के तुरंत बाद विकास सेठी के टैटू पर हुआ ये दर्दभरा खुलासा