अनन्या पांडे ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है अनन्या ने कहा है कि वो पति और बच्चों के साथ सेटल होना चाहती है वो दुल्हन बनने के लिए बेकरार हैं जी हाँ अनन्या की इस बात को सुनकर लोग हक्का बक्का रह गए हैं और अनन्या ने ये बयान अपनी किसी फ़िल्म को लेकर या पीआर स्टंट के तहत नहीं दिया है बल्कि अब चंकी की बेटी लाइफ में सीरियस हो गई हैं अनन्या का ये बयान उस वक्त आया है जब उनका और विदेशी मॉडल वॉकर ब्लैंको का नाम जोड़ा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं अपने एक हालिया इंटरव्यू में अनन्या ने कहा “पर्सनली अभी से आने वाले पांच सालों में उम्मीद है कि मेरी शादी हो जाए मेरा भी हैप्पी होम हो जहाँ मैं बेबी और कई डॉग्स को लेकर प्लानिंग करूँगी” हाल फ़िलहाल में ये दूसरा हिंट है जो अनन्या ने अपने रिश्ते को लेकर दिया है पिछले दिनों ही अनन्या ने कहा था कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप सही रहती है.
- अक्षय कुमार, प्रियदर्शन की Bhooth Bangla का Bhool Bhulaiyaa से तगड़ा कनेक्शन है, जानिए
- अक्षय कुमार की Sky Force के गाने Maaye पर मचा बवाल, मनोज मुंतशिर ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए
- Movie Big Clash: ऋतिक-एनटीआर की War 2, सनी देओल की Lahore 1947, रजनीकांत-आमिर खान की Coolie का भयंकर clash होगा
क्योंकि इसमें पार्टनर को ज्यादा स्पेस मिलता है और दूरी दिलों को करीब लाती है अनन्या भी इस वक्त लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं अनन्या के नए बॉयफ्रेंड वॉकर इस समय जामनगर में ऐनिमल सेंटर वनतारा के लिए काम करते हैं जिसके मालिक अनंत अंबानी है पिछले दिनों वॉकर ने अनन्या के बर्थडे पर अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया था बिहार से अनन्या को एनी बुलाते हैं वो करेने के बर्थडे पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल यू आर सो स्पेशल आई लव यू एनी’.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन में भी वॉकर और अन्य एक दूसरे की बाहों में दिखे थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या ने वॉकर को सबसे अपना पार्टनर बताकर इंट्रोड्यूस कराया था आदित्य रॉय कपूर से रिश्ता टूटने के बाद अनन्या ने वॉकर का हाथ थाम लिया. अनन्या का ये बयान बताने को काफी है की वो वॉकर के बिना नहीं रह पा रही है और जल्द शादी करने के लिए बेताब हैं वेल अनन्या के इस बयान पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताये.