अरबपति बिजनेसमैन रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति तो आप सबको पता है लेकिन क्या आपको उनके छोटे भाई और धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी की संपत्ति के बारे में जानकारी है हाल ही में जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन में अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ जामनगर पहुंचे तो सुर्खियों में आ गए.
एक्ट्रेस काजोल ने छोड़ा पति अजय देवगन का साथ
लोग उनके परिवार उनके बेटे संपत्ति के बारे में जानना चाहते थे तो चलिए अंबानी की कितनी संपत्ति है आपको बताते हैं कहा जाता है कि अब धीरूभाई अंबानी के रिलायंस ग्रुप का बंटवारा हुआ तो अनिल अंबानी को उनकी अच्छी और प्रॉफिटेबल कंपनी मिली थी बँटवारे के बाद सबको लगा कि अनिल अंबानी के पास ज्यादा कमाई वाली संपत्ति है.
जानिए क्यों ज़ख़्मी हालत में तड़पते पति धर्मेंद्र से मिलने तक नहीं गई हेमा मालिनी
लेकिन वो अपनी कंपनी संभाल ही नहीं पाए अनिल अंबानी के कुछ गलत बिज़नेस फैसलों की वजह से उनकी कंपनियां बर्बाद होती चली गई फरवरी 2020 में अनिल अंबानी ने ब्रिटेन की एक अदालत ने बताया कि उनका नेटवर्थ ज़ीरो है अनिल अंबानी 2008 में दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स थे उस वक्त उनकी संपत्ति 45 अरब डॉलर थी.
![Anil Ambani still owns so much property even after going bankrupt Anil Ambani still owns so much property even after going bankrupt](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Anil-Ambani-still-owns-so-much-property-even-after-going-bankrupt-300x171.jpg)
फिलहाल अनिल अंबानी फोर्ब्स की भारत लिस्ट में टॉप 70 में एक से बाहर हुए टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक फरवरी 2023 तक अनिल अंबानी की संपत्ति 2.5 बिलियन डॉलर बताई गई उनकी चल और अचल संपत्ति मिलाकर अभी भी 20,000 करोड़ रुपये है अनिल अंबानी रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष है.
ऐश्वर्या राय बच्चन को अंबानी परिवार का आलीशान तोहफ़ा
अनिल ने अंबानी के पास फिलहाल रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर कंपनी है उनकी कमाई का सबसे बड़ा सोर्स रिलायंस ग्रुप ही है अनिल अंबानी के पास मुंबई में एक आलीशान बंगला है अनिल अंबानी के महल जैसे घर की कीमत 5000 करोड़ रुपया आंकी जाती है जो मुंबई का तीसरा सबसे महंगा घर बताया गया है.
अनिल अंबानी के पास एक प्राइवेट जैक बोम्बग्रेड ग्लोबल एक्सप्रेस भी है जिसकी कीमत 3011 करोड़ रूपये है अनिल अंबानी के पास रॉयल रॉल फेंटल नाम की एक लग्जरी कार है जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रूपये बताई जाती है अनिल अंबानी भारत के बिज़नेसमैन है अनिल अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी थे.
मलाइक से तलाक़ के बाद बेटे से अलग हुए अरबाज़ ने उठाया कठोर कदम
अनिल अंबानी ने मुंबई विश्वविद्यालय से क्रिसचंद चिरानामल कॉलेज से 1983 में बीएससी किया था जिसके बाद पेंसीवेलन विश्वविद्यालय के वाइटल स्कूल से उन्होंने एमबीए की डिग्री ली फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.