मिथुन की बहू हुई अनुपमा से आउट, नंबर वन शो को लगा डबल झटका, वनराज के बाद अब काव्या चली गयी क्या बिग बॉस 18 में जाएंगी मदालसा, अनुपमा शो को लेकर चौंकाने वाली खबर आ रही है घर घर में मशहूर इस शो को मिथुन की बहू ने करारा झटका दे दिया है बता दें कि मदालसा शर्मा ने मिथुन के सबसे बड़े बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती के साथ शादी की है 10 जुलाई 2018 को मदालसा और महाअक्षय ने सात फेरे लिए थे.
यह भी पढ़ें: दुबई में ऐश्वर्या राय बच्चन का शाही अन्दाज़, आराध्या बच्चन संग भव्य स्वागत
गौरतलब है कि मदालसा की माँ शीला शर्मा भी टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रही है मदालसा शर्मा जो कि शो में काव्या के रूप में दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब रही उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया है बता दें कि टीवी शो अनुपमा को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है इस शो से कई किरदारों ने घर घर में काफी लोकप्रियता हासिल की है जिसमें से सबसे आगे हैं शो की लीड अनुपमा यानी रूपाली गांगुली.
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में सायरा बानू के घर आई ख़ुशहाली, सालों बाद ख़ुशी से झूमी
वही सीरियल के बाकी कलाकारों के लिए भी अनुपमा वरदान साबित हुआ है सिरिअल की लेटेस्ट कहानी अनु और अनुज के इर्द गिर्द घूमती है कुछ हफ्ते पहले शो ने तब सुर्खियां बटोरी जब सुधांशु पांडे ने अचानक सीरियल को अलविदा कह दिया उनके जाने से फैन्स काफी दुखी हो गए थे अब काव्या का रोल निभाने वाली मदालसा ने भी शो को छोड़ दिया है मदालसा शर्मा नें अनूप कुमार शो को छोड़ने की वजह का खुलासा भी किया है.
![Anupama show gets another shock, after Vanraj, Kavya leaves the show Anupama show gets another shock, after Vanraj, Kavya leaves the show](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Anupama-show-gets-another-shock-after-Vanraj-Kavya-leaves-the-show-300x171.jpg)
शो में उनके किरदार को लेकर कुछ नहीं बचा था यहाँ तक कि शो की क्रिएटिव टीम ने भी उनके किरदार में कुछ अलग करने की कोशिश की लेकिन कुछ कारगर नहीं हो पाया इस वजह से उन्होंने प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ आपसी सहमति से शो से किनारा कर लिया मदालसा शर्मा ने सीरियल से बाहर निकलने की वजह का खुलासा करते हुए कहा है की साल 2020 में जब शो शुरू हुआ था तो तीन मेन करैक्टर्स अनुपमा, वनराज और काव्या ही थी.
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान पर टूटा दुखों का पहाड़! सामने आया ये बड़ा कारण
जिसने अनुपमा की जिंदगी में उथल पुथल मचाई और सभी के ये चीजें बदल दी काव्या को एक इन्डिपेन्डेन्ट और स्ट्रॉन्ग महिला के तौर पर दिखाया गया था इसमें एक मैरिड आदमी के प्यार में पड़ने और उसे पाने की हिम्मत थी मेरे कैरेक्टर में जबरदस्त ग्रोथ थी लेकिन पिछले 1 साल से मुझे लगा कि शो की कहानी वनराज काव्या और अनुपमा से बहुत आगे बढ़ गई है शो को छोड़ने के बाद मदालसा के फैन्स को तगड़ा झटका लगा है.
मदालसा ने कहा कि सुधांशु पांडे की तरह उन्होंने शो को छोड़ने का निर्णय अचानक नहीं लिया है बल्कि पिछले कुछ समय से वे इस पर विचार कर रही थी मदालसा ने बताया कि उनके किरदार काव्या में अब पहले जैसा मसाला नहीं बचा था इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया मदालसा शर्मा ने आगे कहा मेरे किरदार में ज्यादा मसाला या चिंगारी नहीं बची अगर काव्या ने पहले जैसा ग्रे किरदार निभाना जारी रखा होता तो मैं शो का हिस्सा बनी रहती.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी पर अंबानी परिवार नाराज
पिछले कुछ महीनों से क्रिएटिव टीम मेरे किरदार के साथ कुछ अलग करने की कोशिश कर रही थी लेकिन कोई बात नहीं बनी इसलिए राजन शाही सर और मैंने आपसी सहमति से फैसला किया नहीं मेरे लिए आगे बढ़ना ही सबसे अच्छा है मुझे ये भी महसूस हुआ कि मैंने अनुपमा को 4 साल दिए हैं और अब नए प्रोजेक्ट्स करने का टाइम आ गया है मदालसा शर्मा के मुँह से जब नए प्रोजेक्ट की बात सामने आई तो लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए की शायद वो बिग बॉस में जा रही हैं.
और इसलिए उन्होंने अनुपमा शो छोड़ दिया है जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या वो बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगी इस पर मदालसा ने कहा नहीं मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनने जा रही हूँ ये पूरी तरह से अफवाहें है खैर अब उनके फैन्स की नजर इस बात पर टिकी है की एक्ट्रेस अब किस नए प्रोजेक्ट में दिखेंगी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: दादी नीतू कपूर को देखे झूम उठी रणबीर-आलिया की लाडली राहा कपूर