विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बार फिर अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को लेकर गुपचुप तरीके से प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे बेटे अकाय और बेटी वामिका को दोनों ने प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन कराए प्रेमानंद जी के दरबार में अनुष्का नतमस्तक हो गई उन्होंने महाराज के सामने लेटकर उन्हें दंडवत प्रणाम किया अनुष्का को देखते ही विराट भी प्रेमानंद महाराज जी के आगे चरणों में गिर गए विराट और अनुष्का को देखते ही प्रेमानंद जी थोड़े भावुक नजर आये गोद में अकाय को लिए अनुष्का प्रेमानंद जी को बताती है कि वो मन ही मन उनसे बातें किया करती है.
जो भी प्रश्न उनके मन में उठता है वो अगले दिन विडिओ में देखती है और पता चलता है कि कोई वही सवाल पूछ रहा है और आप उसका जवाब दे रहे हैं जिसपर प्रेमानंद महाराज जी कहते है की ये सब व्यवस्था राधा रानी जी कर देती है अनुष्का तब कहती है कि आप बस मुझे प्रेमभक्ति दो वहीं जब प्रेमानंद जी से उनका शीर्ष सवाल पूछ रहा होता है तो अचानक उन्हें पहले से पता चल जाता है की क्या पूछा जाने वाला है यही नहीं वो ये भी जान जाते हैं कि विराट इस समय क्रिकेट में अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे.
- ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही Hina Khan को बॉयफ्रेंड Rocky ने सुनाई ‘मनहूस’ खबर
- कंगना रनौत ने कहा, Emergency बनाने के बाद समझ आया लोग पॉलिटिकल फिल्में क्यों नहीं बनाते
- ब्रेकिंग न्यूज़! एक्ट्रेस हनी रोज ने बिजनेसमैन पे लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रेमानंद जी कहते हैं कि विराट अपने खेल से पूरे भारत को प्रसन्नता दे रहे हैं अगर ये विजयी होते हैं तो हमारे पूरे देश में पटाखे छुड़ाए जाते है बच्चा बच्चा इन्हें देखकर खुश हो जाता है महाराज जी आगे कहते हैं कि साधना ये है की आप खूब अभ्यास करें भले वो खेल हो लेकिन उससे पूरे भारत को आनंद मिलता है महाराज जी आगे कहते हैं कि हमारा अभ्यास अच्छा होना चाहिए महाराज जी विराट के बिना बोले ही समझ जाते हैं कि उनके अंदर क्या चल रहा है वो कहते है की अगर असफलता मिले तब भी नाम जप करते रहो.
उतार चढ़ाव जिंदगी का हिस्सा है इसके लिए खुद को सारा दोष मत दो महाराज जी ये भी कहते हैं कि इतनी सफलता और यश मिलने के बाद भी आप भक्ति मार्ग की तरफ मुड़ गए ये बहुत बड़ी बात है इस दौरान अनुष्का मारा जिसे कहती हैं कि भक्ति से ऊपर कुछ नहीं है महाराज जी तब कहते हैं क्या आप दोनों की भक्ति का प्रभाव आपके बच्चों के ऊपर भी पड़ेगा विराट और अनुष्का को अपने सवालों का जवाब मिल जाता है इसके बाद वो आशीर्वाद लेकर चले जाते हैं.