भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जो है अपनी तरफ से अपनी बेटी वामिका के एजुकेशन के लिए एक बड़ा कदम उठाएंगे और एक्सपेक्टेशन्स ये है की वो बॉलीवुड के बाकी परिवारों की तरह ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल चुन रहे हैं.
नशे में चूर पत्नी ट्विंकल को इस हालत में देख शर्म से पानी हुए अक्षय कुमार
अपनी बेटी वामिका के लिए 3 साल की हो गयी है वामिका और उन्हें नर्सरी से करनी है अपने स्कूलिंग की शुरुआत धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल जो की मुंबई की काफी नामी और इस रईसजादों का पढ़ने वाला स्कूल है स्कूल में वामिका को भी ज्वॉइन कराना होगा रिपोर्ट्स कह रही है कि बाकी सेलिब्रिटी किड्स की तरह.
ऐश्वर्या-अभिषेक से दूर होने वाली है बेटी आराध्या
आराध्या बच्चन की तरह की तरह अब्राहम की तरह अब जो वामिका भी इस स्कूल को जॉइन करेंगे ऋतिक रोशन शाहरुख खान ऐश्वर्या अभिषेक आमिर खान किरण राव करिश्मा कपूर इन सबके बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं काफी नामी स्कूल है ये और प्रेस्टीजियस स्कूल होने के साथ यहाँ के एजुकेशन भी काफी मायने रखता है.
![Anushka-Virat's daughter Vamika Kohli's name linked with Aaradhya Bachchan Anushka-Virat's daughter Vamika Kohli's name linked with Aaradhya Bachchan](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Anushka-Virats-daughter-Vamika-Kohlis-name-linked-with-Aaradhya-Bachchan-300x171.jpg)
इसलिए वामिका को डीएएस के साथ अपने स्कोरिंग की शुरुआत करनी है ये पेरेंट्स ने मिलकर डिसिशन लिया है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
तलाक के बाद सानिया मिर्ज़ा के लिए आई बुरी खबर