सिंगर एआर रहमान ने जब से अपनी पत्नी सायरा से अलग होने की फैंस को जानकारी दी है तब से हर कोई शॉक्ड है ये कपल शादी के 29 साल बाद अलग हुआ एआर रहमान और सायरा के तीन बच्ची है दोनों ने एक स्टेटमेंट शेयर किया है जिसमें अपने अलग होने की जानकारी दी है पैरेंटस के अलग होने पर उनकी बेटी रहीमा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिसे देखकर हर कोई दुखी हो रहा है.
यह भी पढ़ें: मिस्ट्री मैन संग नशे में दिखी मलाइका अरोड़ा? अर्जुन से ब्रेकअप के बाद बनाया नया बॉयफ्रेंड
मंगलवार की रात को एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा हमें उम्मीद है कि हम 30 साल पूरे कर लेंगे लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीज़ो का एक अनसीन एंड होता है टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है फिर भी इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह ना मिले हमारे दोस्तों को अपनी काइंडनेस और हमारी प्राइवेसी के रिस्पेक्ट करने के लिए शुक्रिया.
यह भी पढ़ें: आराध्या के जन्मदिन पर ऐश और अभिषेक हुए एक, दुबारा आयी खुशियां
हम मुश्किल समय से गुजर रहे हैं एआर रहमान के बाद उनकी बेटी रहीमा ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख ज़ाहिर किया उन्होंने पापा का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा हमें अपनी दुआओं में याद रखना एआर रहमान और सायरा के बेटे अमीन ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया उन्होंने लिखा हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें.

आपकी इस समझदारी के लिए धन्यवाद बता दें एआर रहमान और सायरा बानो की अरेंज मैरिज हुई थी ये कपल 1995 में शादी के बंधन में बंधा शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला एआर रहमान और उनकी पत्नी ने क्यों लिया है इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है फिलहाल इस पर आपकी क्या कुछ राय हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: रश्मिका संग अफेयर पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी !