आज ह बात करना चाहेंगे अरहान के बारे में अरबाज और उनकी एक्स वाइफ मलाइका के बेटे अरहान के बारे में अरहान की कस्टडी मलाइका को भी अरबाज खान ने कुर्बानियां दी क्योंकि एक माँ जो बच्चे की परवरिश करने में कोई कमी नहीं रख सकती इस बात को लोगों को एक्सेप्ट करनी पड़ेगी कि माँ से दूर बच्चे को पाला जा सकता है.
एक्ट्रेस काजोल ने छोड़ा पति अजय देवगन का साथ
लेकिन माँ की तरह लाड़ प्यार नहीं दिया जा सकता जो माँ कर पाएगी वो पिता कभी नहीं कर सकता यानी की मलाइका अरोड़ा को कस्टडी देने के पीछे जो अरबाज खान की सपोर्ट सहमति थी कि वो कस्टडी के लिए नहीं लड़ेंगे ये वाकई में उनका बड़ा दिल था जो एक अच्छे पैदा होने का फर्ज निभा गए.
जानिए क्यों ज़ख़्मी हालत में तड़पते पति धर्मेंद्र से मिलने तक नहीं गई हेमा मालिनी
बेटे को खुद से दूर कर उन्होंने अपने बेटे की खुशी के लिए ही कस्टडी बेटे की मलाइका की होने दें चुप चाप वहीं मलाइका को लेकर बात करते हुए हाल ही में इंटरव्यू में अरबाज ने कहा उनकी एक्साइज मलाइका ने जो संस्कार दिए हैं अरहान को वो बेहद शानदार है अरहान जिस तरह से गिटार के शौकीन हैं और जिस तरह वो ऐक्टिव है.
अपनी लाइफ में उन्हें आगे आने वाले समय में ग्लैमर की लाइफ जोड़ने भी देर नहीं लगेंगी ये भी अरबाज़ खान ने कहा है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ऐश्वर्या राय बच्चन को अंबानी परिवार का आलीशान तोहफ़ा