सलमान खान से सेपरेट होने को लेकर पहली बार भाई अरबाज और सोहैल ने स्टेटमेंट दिए थे इससे हम आपको वाकिफ कराएंगे डंब बिरयानी के लास्ट एपिसोड में अरबाज़ सोहेल जब अरहान खान के लिए पहुंचे बतौर गेस्ट अरबाज़ और सोहेल ने सलमान के साथ अपने इक्वेशन पर बात की हाल ही में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक बहुत बुरा इंसिडेंट हुआ.
अमिताभ बच्चन को लेकर बेहद बुरी खबर, फैन्स को बड़ा झटका
जी हाँ ओपन फायरिंग इन्सिडेन्ट जिसके बाद सलीम काफी नाराज नजर आए खैर सलमान खान सलीम और सलमान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं हालांकि अरबाज और सोहेल काफी समय से ही सलमान और माँ बाप से अलग रह रहे हैं इस बारे में कन्फर्मेशन अरबाज सोहेल ने दी.
गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमले के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान ने चुप्पी तोड़ी
उन्होंने कहा बहुत करीब एक दूसरे के लिए हम बहुत छोटे थे जब हम यंग थे तब साथ रहते थे हम लेकिन फिर हमने काम शुरू किया और हम घर से अलग होने लगे सलमान आज तक शादी नहीं कर पाए और मैं और सोहेल तो शादी कर चुका मैं तो सेपरेट भी हुआ सोहेल भी सेपरेट हुआ.
![Arbaaz-Sohail's statement on separation from Salman Khan Arbaaz-Sohail's statement on separation from Salman Khan](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Arbaaz-Sohails-statement-on-separation-from-Salman-Khan-300x171.jpg)
और मैंने दुबारा शादी की लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि परिवार टूट कर बिखर गया है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
52 वर्षीय गायक सुखविंदर सिंह ने रिश्ते की पुष्टि की और शादी का संकेत दिया