अर्चना पूरन सिंह को लेकर एक बुरी खबर आई है अर्चना को गंभीर चोट लग गई है, उनकी कलाई की हड्डी टूट गई है और मुंह भी फट गया है अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई है और तार डालकर उनके हाथ का प्लास्टर करना पड़ा है. अर्चना अस्पताल में भर्ती है अर्चना का ये एक्सीडेंट एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुआ, ये पूरा हादसा कैमरे में कैद भी हो गया. अर्चना पूरन सिंह के साथ ये हादसा तब हुआ जब वो राजकुमार राव की एक फ़िल्म की शूटिंग कर रही थी तभी अचानक सेट पर उनके चीखने की आवाज आयी.
उनकी हालत ऐसी हो गई कि आनन फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अस्पताल से अर्चना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर देखा जा सकता है, उनके होंठ पर भी चोट लगी नजर आ रही है चोट देखकर लग रहा है ये हादसा काफी गंभीर था. गनीमत ये रही कि अर्चना बाल-बाल बच गईं अर्चना के एक्सीडेंट की खबर सुनकर उनका छोटा बेटा रो पड़ा. अर्चना बहुत जिंदादिल इंसान हैं इतनी गंभीर चोट लगने के बाद भी उन्होंने खुद को संभाल लिया.
- विदामुयारची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे | Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Deva Box Office Collection Day 7
- बैडएस रविकुमार एडवांस बुकिंग 1 दिन | Badass Ravikumar Advance Booking Day 1
अर्चना ने अपने ब्लॉग में बताया कि वो अपनी फ़िल्म की शूटिंग जरूर पूरा करेंगी, वो पूरे कपड़े पहनेंगी जिसमें उनका हाथ कैमरे में ना दिखाई दे अर्चना के फैन्स उनके लिए दुआएं कर रहे हैं अर्चना पूरन सिंह को लोग बहुत पसंद करते हैं आज कल वो ब्लॉगिंग करने लगी है लोग बड़े चाव से उनके ब्लॉग्स देखते हैं अर्चना की सोना लाइव लोगों को बहुत पसंद आ रही है लेकिन इस हादसे ने अर्चना के फैन्स को डरा दिया है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अर्चना जल्द से जल्द ठीक हो जाए.