आपका कोई अरबपति खरबपति दोस्त हो जिसके सामने पूरी दुनिया झुकती हो वो आपके पास आये तो आप क्या करेंगे क्या आप उसे अपनी स्कूटी पर बैठाकर अपने पूरे मोहल्ले में घूम आयेंगे क्या आप उसके साथ गेड़ियां मारेंगे आप सोच रहे होंगे की ये क्या बात हो रही है तो सुनिए भाई साहब ये सिर्फ बात नहीं हो रही है बल्कि ऐसा हो रहा है अरिजीत सिंह एड शिरीन को अपनी स्कूटी के पीछे बैठाकर उन्हें अपने पूरे मोहल्ले की गलियां घूमा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: कौन हैं अपूर्व मखीजा उर्फ विद्रोही बच्चा, वीडियो, असल जिंदगी, इंडियाज गॉट लेटेंट में दिखा विवाद
दुनिया के टॉप सिंगर एड शिरीन और अरिजीत सिंह उसके दोस्त बन चुके हैं दोनों को लोग लाइव शो में एक साथ गाते हुए देख चुके हैं ऐड शिरीन अभी भारत आए हुए हैं हाल ही में एड शिरीन अरिजीत सिंह के पास उनके घर मुर्शीदाबाद पहुंचे सब जानते हैं कि अरिजीत कितने डाउन टू अर्थ थे इतने बड़े सिंगर होने के बाद भी वो स्कूटी से आज भी अपने घर की सब्जी लेने जाते है ऐड शिरीन के आते ही अजीत उनसे मिलने होटल नहीं गए बल्कि उन्हें अपने मोहल्ले वाले घर पर ही बुला लिया और सड़क पर दोनों इस तरह बतियाने लगे.
एड शिरीन की टीम ये देखकर चौंक गयी थी इंडिया का टॉप सिंगर मुंबई जैसे महानगर के किसी आलीशान घर में नहीं बल्कि छोटे से मोहल्ले में रहता है अरिजीत सिंह ने अपने घर से अपनी स्कूटी निकाली और अपने पीछे की सीट पर एड शिरीन को बिठाया और मोहल्ले में गाड़ी दौड़ाने लगे, वो एड शिरीन को अपना मोहल्ला दिखाने लगे ऐड शिरीन भी अरिजीत सिंह की सिंपलसिटी के कायल हो गए.

शायद आपको पता ना हो की अरिजीत सिंह इस समय दुनिया के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में है उसी लिस्ट में एड शिरीन का भी नाम आता है अरिजीत एक गाने के लिए 5 करोड़ रूपये की फीस लेते हैं उनके साल में 25 से 30 गाने रिलीज होते हैं वही सबसे ज्यादा कमाई अरिजीत सिंह लाइव शो से माते हैं एक लाइव शो से वो 70 से 80 करोड़ रूपये कमाते हैं अरिजीत की नेटवर्थ 400 करोड़ रूपये पार हो गई है लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने मोहल्ले वाला घर नहीं छोड़ा है.
वो आज भी अपनी पत्नी के साथ इसी घर में सिंपलसिटी के साथ रहते हैं यहाँ भी अरिजीत का कोई आलीशान घर नहीं है बल्कि वो अपने पुराने मकान में रहते हैं जिसमें फर्श पर मार्बल तक नहीं पड़ा हुआ है वो मुंबई बहुत कम आते जाते हैं वो ज्यादातर गाने भी यही स्टूडियो में रिकॉर्ड करते हैं शायद ही अरिजीत की तरह दुनिया में कोई दूसरा सेलिब्रिटी होगा वेल आप क्या कहेंगे अरिजीत सिंह की सिंपलसिटी पर अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.
इसे भी पढ़ें: 59 की उम्र में कुंवारे पापा बनेंगे सलमान खान!