अरुणा इरानी ने पहली बार अपनी जिंदगी के ऐसे सच से पर्दा उठाया है जिसे आज तक हर कोई अनजान था 77 साल की उम्र में अरुणा ने बताया है कि आखिर उन्होंने क्यों कभी माँ न बनने का फैसला किया पर आज अपने इस फैसले पर क्यों पछता रही है अरुणा ने ये भी बताया कि उन्हें सालों साल अपनी शादी क्यों छिपाई पड़ी.
शादी के बाद पहली बार ऐश्वर्या ने दिया सलमान ख़ान का साथ
हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में अरुणा इरानी ने बताया कि वो और उनके पति कुकू कोहली शुरुआत में एक दूसरे से नफरत करते थे अरुणा ने बताया कि कुकू पहले से शादीशुदा थे और शादीशुदा रहते हुए भी उन्होंने दूसरी शादी रचाई थी मैंने हमारी शादी के बारे में किसी को नहीं बताया क्योंकि वो शादीशुदा थे मुझे नहीं पता था कि ये बेवकूफ़ी भरी बातें कहाँ से आई.
बहू ऐश्वर्या की इस आदत से नफ़रत करते है अमिताभ
की मुझे उनकी पहली शादी के बारे में नहीं पता था उनकी पत्नी बच्चों के साथ सेट पर आती थी मुझे इसके बारे में पता था ये एक मुश्किल फैसला था किसी तरह हमारी शादी हुए हमारे लिए बच्चे न पैदा करने का फैसला सही नहीं था लेकिन उन्होंने मुझसे शादी करने के लिए दुनिया से लड़ाई लड़ी थी अरुणा इरानी और कुकू कोहली ने साल 1990 में शादी की थी.
![Aruna Irani Opens Why She Didn't Have Children And 'Secret' Marriage With Director Kuku Kohli Aruna Irani Opens Why She Didn't Have Children And 'Secret' Marriage With Director Kuku Kohli](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Aruna-Irani-Opens-Why-She-Didnt-Have-Children-And-Secret-Marriage-With-Director-Kuku-Kohli-300x171.jpg)
तब वो 40 साल की थीं अरुणा ने बताया कि जब कुकू कोहली ने उनसे शादी की थी तो उनका पहली पत्नी से तलाक भी नहीं हुआ था लेकिन बाद में आपसी बातचीत से मसला सुलझा लिया गया था अरुणा ने कहा कि कुकू जी ने मुझसे एक महीने के लिए मेरी डेट्स मांगी मैंने कुछ दिन तो कोशिश की और उन्हें बताया की मैं फ़िल्म नहीं कर सकती हूँ कुकू जी गुस्सा हो गए.
बेटी श्वेता बच्चन पर बुरी तरह भड़के अमिताभ बच्चन, ग़ुस्से में कह दिया
और उन्हें ये आइडिया पसंद नहीं आया लेकिन हम काम करते रहे कभी कभी वो मुझे पूरे दिन बैठाए रखते थे और फिर एक शॉट देते थे इसलिए हमारे बीच झगड़ा होता रहता था मैं कुकू जी से नफरत करती थी और उन्हें मुझसे दिक्कत होती थी फिर पता नहीं क्या हुआ वो नरम पड़े और हम दोस्त बन गए इसके बाद हम दोनों को प्यार हो गया.
अरुणा ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि उन्होंने और कुकू ने बच्चे ना करने का फैसला लिया और आज वो इस पर पछता रहे हैं इस उम्र में उनका कोई सहारा नहीं है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अमिताभ के दामाद और नातिन के अरबों के बिज़नेस से जुड़ी बड़ी ख़बर आई