अजय देवगन दिनों इंडस्ट्री में छाये हुए हैं जी हाँ सिंघम अगेन के सिंघम इस टाइम काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं दरअसल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज हुई सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है अजय देवगन ने दिवाली के मौके पर फ़िल्में रिलीज होने के अलावा अपनी फैमिली के साथ भी टाइम स्पेंड किया अजय ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर की जिसमें वो अपने बेटे युग और बेटी नायसा के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें: 44 की उम्र में स्ट्रैपलेस बिकिनी पहने करीना कपूर का झलका बुढ़ापा
आज उन्हें फ़िल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में खुलासा किया था की वो अपने बेटे के साथ बहुत ज्यादा फ्री है दोनों डेटिंग को लेकर बहुत फ्री है जी हाँ द रणवीर शो में अजय देवगन ने अपने बेटे युग के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की उन्होंने बताया था की वो टीनेजर्स से चीजें सीखने की कोशिश करते हैं अगर हम खुद को अपग्रेड नहीं करेंगे तो वो टीनेजर की मानसिकता को स्वीकार नहीं करेगा तो वो पीछे ही रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें: क्या इमरान खान जल्द करने वाले हैं दूसरी शादी, होने वाली दुल्हन का दिखाया चेहरा
दरअसल बताते चलें कि अजय ने कहा था कि उनका बेटा युग से नहीं डरता है जब तक उनसे कोई गलती ना हो जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बेटे को डांटते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था थोड़ा बहुत तो डांटना पड़ता है लेकिन हम दोस्त की तरह है अजय से जब पूछा गया कि उनका बेटा 14 साल का हो गया है और उसका डेटिंग फेस शुरू हो गया है तो इस पर अजय ने कहा हाँ वो तो हो गया वो डिस्कस भी करता है मुझसे,, हम एक दूसरे के साथ इसीलिए बहुत ज्यादा फ्री है.
![At the age of 14, Yug discusses his dating life with father Ajay Devgan At the age of 14, Yug discusses his dating life with father Ajay Devgan](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/At-the-age-of-14-Yug-discusses-his-dating-life-with-father-Ajay-Devgan-300x171.jpg)
इससे पहले सितंबर में अजय देवगन ने युग के बर्थ डे पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया उसके साथ प्यारी फोटोज भी पोस्ट करते हुए अजय ने लिखा था तुम सबसे आसान पलों को भी न भूल पाने जैसा बना देते हो मुझे मात देने से लेकर मुझे चौकाने तक का ख्वाब रखते हो तुमने सुनिश्चित किया है कि मैं कभी बोर ना होऊँ जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे फिलहाल अजय और युग के इस बॉन्ड पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में गोमूत्र-गोबर से बना घी खा रही है 35 साल की एक्ट्रेस, वजह चौंका देगी