बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा को इस तरह से व्यवहार करते इससे पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा लेकिन ये सच है सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों भी आप साफ देख सकते हैं कैसे गुस्से में एक्स्प्रेशन देती हुई देखा सरेआम हाथ उठाकर थप्पड़ जड़ती नजर आईं एक जर्नलिस्ट को ग्लोबल स्पा अवार्ड को होस्ट किया गया था जब मुंबई में बीते साल तब फंक्शन में रेखा जरीन वाणी मानुषी छिल्लर सभी पहुंचे थे.
एक्ट्रेस काजोल ने छोड़ा पति अजय देवगन का साथ
इस मौके पर पैपराजी को थप्पड़ मारती रेखा साफ नजर आई थी पैपराजी ने रेखा को खेर लिया था तस्वीरें पैपराजी बगैर इजाजत के रेखा की खींचते नजर आये थे रेखा ने भी पैपराजी के साथ मस्ती की थी और मस्ती में ही उन्होंने इस व्यक्ति के गालों पर प्यार से थप्पड़ मारा था रेखा से थप्पड़ खाने के बाद पैपराजी का रिएक्शन भी देखने वाला था.
जानिए क्यों ज़ख़्मी हालत में तड़पते पति धर्मेंद्र से मिलने तक नहीं गई हेमा मालिनी
खुशी से ब्लश करने वाले थे वो पैपराजी और तभी काफी तेजी से विडिओ वायरल किया गया लेकिन आपको बता दें पूरी विडिओ की सच्चाई जाने से पहले आपको ऐसा ही लग रहा होगा जैसा सबको लग रहा था कि रेखा वाकई में गुस्से में थप्पड़ जड़ती नजर आई थीं लेकिन ऐसा नहीं है.
रेखा दिग्गज अभिनेत्री जया की तरह पैपराजीज पर कभी भड़कती नहीं है उनकी तस्वीरें क्लिक करने से उन्हें कोई भी ऐतराज नहीं जया से बिलकुल विपरीत व्यवहार करती है रेखा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक़ के हंगामो पर फूटा अमिताभ बच्चन का ग़ुस्सा