पंचतत्व में विलीन हुए अतुल परचुरे, इकलौती बेटी और बीवी को छोड़ गए रोता बिलखता तो यार दोस्तों की आँखों में आंसू दे गया सभी को हंसाने वाला, मशहूर कॉमेडी ऐक्टर अतुल परचुरे कैंसर से जंग हार कर अपने अंतिम सफर पर निकल गए हैं बीते दिन अतुल परचुरे ने अस्पताल में अंतिम सांस ली लंबे वक्त से अतुल लिवर के कैंसर से पीड़ित थे उनका इलाज भी चल रहा था हालांकि अतुल कैंसर से जिंदगी की है जंग हार गए अतुल के निधन की खबर जैसे ही सामने आई.
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीक़ी के निधन के तुरंत बाद सलमान ख़ान की बिगड़ी हालत
तो मराठी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया 57 साल के अतुल मराठी और हिंदी फ़िल्म जगत के पॉपुलर चेहरा दे मराठी थिएटर और हिंदी टीवी सीरियल से भी जुड़े हुए थे कैंसर से इलाज के दौरान भी अतुल लगातार काम करते रहे थे लेकिन अब उनका ये सफर थम गया है कल मंगलवार सुबह अतुल को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया हालांकि इससे पहले हिंदी और मराठी सिनेमाजगत से उनके तमाम यार दोस्त अतुल के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन अतुल परचुरे, कैंसर से जंग लड़ते हुए 57 की उम्र में ली आखिरी सांस
हर आम और खास के दिल में अतुल ने अपनी अलग जगह बनाई थी और अब जब अतुल आंखें मूंदकर इस दुनिया से चले गए हैं तो अपने पीछे हर आंख नम कर गए हैं अतुल के अंतिम दर्शन में उनके कई यार दोस्त रोते बिलखते और एक दूसरे को ढांढस बंधाते दिखे अतुल के अंतिम दर्शन के लिए सिनेमा और राजनीतिक जगत की कई नामी हस्तियां पहुंची पॉलिटिशियन राज़ ठाकरे दिवंगत अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि देने आए इस दौरान वह काफी वक्त तक वहीं रुके रहे.
![Atul Parchure left his wife and daughter alone, left behind so much wealth Atul Parchure left his wife and daughter alone, left behind so much wealth](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Atul-Parchure-left-his-wife-and-daughter-alone-left-behind-so-much-wealth-300x171.jpg)
और अतुल के दुखी परिवार जनों को ढांढस बंधाते दिखे एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अतुल के साथ कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया था अतुल के निधन की खबर सुनाकर उनके अंतिम दर्शन के लिए दौड़ें चले आए श्रेयस ने मीडिया के साथ भी अपना दुख शेयर किया ऐक्टर डायरेक्टर महेश मांजरेकर भी दिवंगत ऐक्टर को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार का हौसला बढ़ाने पहुंचे अतुल का दुनिया से चले जाना ऐक्टर सुमित राघवन को भी दुखी कर गया है.
यह भी पढ़ें: ऐसे हुई अतुल परचुरे का निधन, पत्नी सोनिया ने बताई पति के दर्द की भयानक कहानी
अपनी करीबी दोस्त को आखिरी विदाई देने के लिए सुमित भी शमशान भूमि पहुंचे थे इनके अलावा मराठी सिनेमा जगत के कई सितारे भी अतुल परचुरे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे इस दौरान हर आंख नम नजर आईं आपको बता दें कि 57 साल के अतुल परचुरे अपने पीछे पत्नी सोनिया परचुरे और बेटी साखिल परचुरे को छोड़ गए सोनिया क्लासिकल डांसर हैं तो वहीं उनकी बेटी साखिल स्टाइलिस्ट हैं अतुल और सोनिया की शादी को 26 साल हुए थे.
लेकिन अब दोनों का साथ हमेशा हमेशा के लिए छूट गया है बीवी और बेटी के लिए अतुल परचुरे अपने पीछे करीब 20 करोड़ रूपये की संपत्ति छोड़ गए हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतुल की नेट वर्थ 20 से 25 करोड़ रूपये के करीब है अतुल परचुरे हिंदी और मराठी फिल्मों के अलावा ग्रैंड प्रमोशन्स टीवी सीरियल्स और थिएटर से भी कमाई किया करते थे.
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीक़ी के निधन के तुरंत बाद सलमान खान को लेकर खान परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
30 नवंबर 1966 को जन्मे अतुल ने महज 14 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मराठी थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद से वो लगातार एक्टिंग की दुनिया में ऐक्टिव थे लेकिन अब अभिनय का उनका ये सफर अतुल की सांसों के साथ ही थम गया है फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.