अनुराग कश्यप हमेशा से ही हटकर फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं कभी फ़िल्में तो कभी बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं इसी फेर में उनकी नयी तमिल फ़िल्म बैड गर्ल खबरों में बीते दिनों अनुराग की इस फ़िल्म का टीज़र आया मगर आते ही ये विवादों से घिर गया इसे लेकर इतनी कॉन्ट्रोवर्सी हो गयी की यूट्यूब से इस टीजर को हटाने की मांग होने लगी, कहा जा रहा है की इसमें हिंदुओं को गलत तरीके से दिखाया गया है क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं.
बैड गर्ल का टीजर 27 जनवरी 2025 को रिलीज किया गया था कहानी एक ब्राह्मण लड़की की है जो कॉलेज जाती है और लड़कों से दोस्ती करना चाहती हैं उन्हें डेट करना चाहती है जब वो ऐसा करती है तो उसे ताने सुनने को मिलते हैं भला बुरा कहा भी जाता है उसे शर्मिंदा किया जाता है, ट्रेलर में ये भी दिखाया गया है कि इन सारी आलोचनाओं का सामना करते-करते वो कॉलेज के बाद घर से दूर हो जाती है जहाँ स्वतंत्र तरीके से अपनी इच्छानुसार वो जीवन जीने लगती है अब इस टीजर को देखने के बाद फिल्ममेकर मोहन ने इसकी आलोचना की है.
उन्होंने लंबा चौड़ा ट्वीट करके लिखा है की प्रोड्यूसर्स अनुराग कश्यप और वेट्री मारन से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है अपने एक्स अकाउंट पर टीजर को शेयर करते हुए मोहन ने लिखा एक ब्राह्मण लड़की की निजी जिंदगी को इस तरह दिखाना इन जैसों के लिए हमेशा ही साहसिक और ताजा फ़िल्म रही है वेट्री मारन, अनुराग कश्यप एंड कंपनी से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है ब्राह्मण माता पिता को कोसना पुरानी बात है इसमें कुछ नया नहीं है अपनी कास्ट की लड़कियों को लेकर या अपनी घर की लड़कियों पर टिप्पणी करते हुए कुछ दिखाइए.
उनके अलावा भी ट्विटर पर इस फ़िल्म के टीज़र को लोग गालियां दे रहे हैं कुछ लोग तो ट्विटर पर मांग कर रहे है की इसे यूट्यूब से डिलीट किया जाए इसे रिलीज ना होने दिया जाए, हालांकि मोहन से पहले फ़िल्म निर्देशक पा रंजीत फ़िल्म की तारीफ कर चुके हैं उनका कहना है कि किसी महिला के नज़रिए से दिखाई गई ये पिक्चर बिल्कुल फ्रेश है उन्होंने मेकर्स की तारीफ भी की है इस सब्जेक्ट के साथ फ़िल्म को दिखाने के लिए अनुराग कश्यप और वेट्री मारन की पीठ थपथपाई है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
भले ही फ़िल्म के टीज़र को डिलीट करने या इसकी रिलीज को रोकने की डिमांड हो रही हो मगर ये 54 में इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल रॉटरडैम में दिखाई जाने वाली है वर्षा भारत के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म फेस्टिवल के टाइगर कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने जा रही है कोबाल्ट ब्लू और चक्रव्यूह जैसी फिल्मों और सीरीज में दिखाई दे चुकी अंजली शिवाय रमन इस फ़िल्म में लीड रोल निभा रही है फिलहाल फ़िल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई अगर आपने इस फ़िल्म का टीज़र देखा है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं.