59 साल के हो चुके बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जी हाँ शाहरुख खान इन दिनों का इवेंट्स में शिरकत कर रहे हैं बीते दिनों वो दुबई के एक इवेंट में शामिल हुए थे यहाँ उन्होंने अपनी उम्र को लेकर ऐसी बात कही जिसे सुनने वाला हर एक इंसान हैरान हो गया उनकी इस बात को सुनने के बाद फैन्स एकटक उन्हें देखते रहे वो इसलिए क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि हीरो के साथ कुछ ऐसा भी हो सकता है शाहरुख खान 60 साल के होने वाले है अभी वो 59 साल के हैं.
इसके बारे में उन्होंने इवेंट में कहा कि अगले साल में 60 साल का होने वाला हूँ लेकिन मैं दिखता बिल्कुल 30 साल जैसा हूँ बस अब कुछ चीजें भूलने लगा यही बात सुनकर फैन्स थोड़े से हक्के बक्के रह गए इस इवेंट में उनसे उनकी अपकमिंग मूवी के बारे में पूछा गया जवाब में उन्होंने कहा कि मैं दुबई में कुछ महीनों की शूटिंग करूँगा मेरे जो डाइरेक्टर है सिद्धार्थ आनंद वो कुछ स्ट्रिक्ट है उन्होंने पठान बनाई थी वो शख्त हैं उन्होंने कहा कि किसी को कुछ बताना नहीं है.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि फ़िल्म आपको बहुत एंटरटेन करेगी शाहरुख खान ने आगे ये भी कहा कि मैं बहुत सारे टाइटल में यूज़ कर चुका अशोका, देवदास, कुछ कुछ होता है और मोहब्बतें इसके बाद पठान जवान और डंकी अब शाहरुख खान ऐश शाहरुख खान किंग थोड़ा सॉफ्ट हो गया है लेकिन हम दुबई में तो सब जानते हैं की किंग मतलब किंग होता है मैं इस फ़िल्म के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूँ सिद्धार्थ आनन्द की पूरी टीम इसपे काफी मेहनत कर रही है हम अच्छी फ़िल्म बनाने की कोशिश करेंगे जो सबको एंटरटेन करेंगे.