आज हम बात करेंगे 2025 की मोस्ट एंटरटेनिंग फ़िल्म में बैडएस रविकुमार के बारे में जिस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है हिमेश रेशमिया, प्रभुदेवा, जॉनी लिवर, संजय मिश्रा अब इस फ़िल्म को अगर एक वर्ड में रिव्यु किया जाए तो यही कहना चाहूंगी की नो लॉजिक ओनली मैजिक, अगर आप फुल एंटरटेन होना चाहते हैं तो दिमाग और जूते चप्पल थिएटर के बाहर उतरकर इस फ़िल्म को देखने चले जाइए फ़िल्म में आपको ड्रामा इमोशन कॉमेडी एक्शन सब कुछ देखने को मिलेगा.
और जितना टिकट का खर्चा आप करने वाले हो उससे कई गुना ज्यादा एन्टरटेनमेन्ट बैडएस रविकुमार आपको देगी सबसे पहले बात करें इस फ़िल्म के लीड हीरो यानी हिमेश रेशमिया की तो हिमेश ने इस रोल में अपनी एक्टिंग स्किल्स को एक और नया लेवल पर दिखाया है उनका स्क्रीन प्रेजेंस इतना स्ट्रॉन्ग है की उनको देखते ही बस उन्हीं में आप खोए रहते हैं उनका ऐक्शन उनकी डायलॉग डिलेवरी उनकी कॉमिक टाइमिंग हर सीन में उनका स्टाइल इतना एफर्टलेस था की हमने उनको बैडएस रविकुमार के कैरेक्टर में पूरी तरह से फिट पाया.
हिमेश की एक्टिंग ने इस फ़िल्म को एक अलग ही डाइमेंशन दिया है और यकीनन ये हिमेश रेशमिया के कैरिअर की वन ऑफ द बेस्ट परफॉर्मेंस थी ऐज अ रविकुमार, वहीं फ़िल्म के विलन रोल में हमें देखने को मिल रहे है प्रभुदेवा और प्रभु देवा के केरेक्टर भी काफी हटकर है और उनका कैरेक्टर आपको पसंद आएगा और उनकी परफॉर्मेंस भी हालांकि आपको बता दें की यहाँ पर जॉनी लिवर और संजय मिश्रा जैसे लेजेंड्री कॉमेडियन भी फिल्म में हैं और इन दोनों ने पूरा ख्याल रखा है की जब जब ये स्क्रीन्स पर आएँगे आप पेट पकड़ पकड़ कर हंसोगे.
- मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 2
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 9
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 8
मतलब की हिमेश जहाँ एक तरफ धमाकेदार एक्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ संजय मिश्रा और जॉनी लिवर भरपूर कॉमेडी करते हुए नजर आते हैं बैडएस रविकुमार के सॉन्ग्स भी कमाल के हैं हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक एक दिया और जैस उन्होंने अपनी एक्टिंग से धमाका किया वैसे ही उन्होंने अपने म्यूजिक में भी काफी मज़ा दिया है हर सॉन्ग फ़िल्म के एनर्जी को और बढ़ाता है और आपको एक्शन पे एकदम मोमेंट के साथ में रोमैन्टिक सॉन्ग्स भी मिलेंगे.
जो आपको पूरी तरह से इन गेज रखेंगे ये फ़िल्म का म्युज़िक डेफिनेटली चार्टबस्टर ऑलरेडी बन चुका है और फ़िल्म देखते वक्त हो तो इन सॉन्ग्स का जो मज़ा हैं वो दुगना हो जाता है खासकर के ‘दिल के ताजमहल में’ ये सॉन्ग जब बजता है तो पूरे थिएटर में पूरी ऑडिएंस एक साथ खड़े होकर नाचती है और उस वक्त का मोमेंट एक अलग ही एन्जॉयबल बन जाता है अगर बात करें फ़िल्म के एक्शन सिक्वेन्स की तो उनमें भी एक अलग ही बात है हर एक्शन सिक्वेन्स इतना ग्रिपिंग और एक्साइटिंग है की आप अपनी सीट से उठ नहीं पाएंगे.
हर फाइट सीन में इंटेनसिटी और थ्री लेयर जो मूवी को और भी एन्गेजिंग बनाता है एक और बात जो हाइलाइट करना चाहती हूँ वो ये है कि फ़िल्म एक फैमिली एंटरटेनिंग है आप इस फ़िल्म को अपने साथ अपनी पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं हर एज ग्रुप के लिए फ़िल्म में कुछ ना कुछ एक्शन है कॉमेडी है रोमैंस है ड्रामा है तो ये फ़िल्म फैमिली के लिए भी काफी ज्यादा पर्फेक्ट है अपने पार्टनर के साथ देखो, अकेले देखो या परिवार के साथ देखो, फ़िल्म में एंटरटेनमेंट तो आपको भरपूर मिलेंगे.
तो मूवी का क्रेज भी देखने लायक है जब से बैडएस रविकुमार का ट्रेलर रिलीज हुआ है लोग इसके बारे में बहुत ही एक्साइटेड है सोशल मीडिया पर भी इस फ़िल्म के बारे में बहुत बातें हो रही थी और मुझे लगा ही था की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही एक बड़ी सक्सेस होगी और रिऐलिटी में ऐसा ही हुआ क्योंकि कल जब ये फ़िल्म रिलीज हुई तो थिएटर के बहार और थिएटर के अंदर इस फ़िल्म को देखने वालों की भीड़ खचाखच थी यानी की ये फ़िल्म हिमेश रेशमिया के कैरिअर की वन ऑफ द बिगेस्ट ओपनर फ़िल्म बन चुकी है.
अगर आपको मसाला मूवीज़ का मज़ा लेना है एक जबरदस्त फैमिली एंटरटेनर देखना है और एक फ़िल्म का एक्सपिरियंस चाहिए तो बैडएस रविकुमार डेफिनेटली मस्ट वॉच मूवी है हिमेश रेशमिया ने अपने एक्टिंग और म्यूजिक से फ़िल्म को आइकॉनिक बना दिया है और मुझे पूरा यकीन ये है की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ब्लॉक बस्टर बनेगी, हालांकि आपको बता दें कि इस फ़िल्म का जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो इंडिया में तो शानदार है साथ ही साथ फ़िल्म दुनियाभर में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.
तो जाइये अपने नजदीक के सिनेमाघर में बिना कोई दिमाग लगाए बिना कोई टेंशन लिए यहाँ पर बैडएस रविकुमार को एन्जॉय कीजिये एटीज़ का जो मसाला है और जो एक्शन है वो आपको इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा और डेफिनेटली ये फ़िल्म देखकर आपके टिकट के दुगने पैसे वसूल हो जाएंगे और ये फ़िल्म आपको 1% भी निराश नहीं करेगी अगर आप देख कर आ चुके हैं बैडएस रविकुमार तो ये फ़िल्म आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं.