इस पर यकीन करना थोड़ा कठिन होगा आपके लिए लेकिन सच है कि सलमान खान की इस हद तक दीवानी रही है स्वेता बच्चन एक समय की वो अपने भाई अभिषेक के आगे खूब रिक्वेस्ट कर बैठी थी कि वो उनके लिए ऐसा कैप लेकर आये जो सलमान ने फ़िल्म मैंने प्यार किया में पहना था वो कैप लेकर आए अभिषेक बच्चन श्वेता के ही कहने पर अभिषेक ने सलमान खान के लिए श्वेता की दीवानगी को हमेशा रिस्पेक्ट दिया है.
63 साल की उम्र में प्रकाश कौर ने उठाया बड़ा कदम, बुढ़ापे में सपंत्ति का किया बंटवारा
और अब जब ऐश्वर्या अभिषेक की पत्नी है इसके बावजूद अभिषेक का सलमान खान के लिए स्वेता का तारीफ भरे शब्दों से कोई असर नहीं होना इशारे करता है ये बहुत मेच्योरिटी वाला डिसिज़न है अभिषेक का की वो सलमान को लेकर अपने मन में कोई खटास ना रखें.
कैटरीना कैफ ने फैंस और परिवार को दी बड़ी खुशखबरी
वैसे श्वेता बच्चन सलमान खान की इतनी दीवानी थी कि वो अपने भाई से कैप मंगवाकर उनकी फ़िल्म मैंने प्यार किया की वजह से उनके कैप को पहना करती थीं उस तरह की कैप जो उनके फ्रेंडशिप वाली कैप सलमान और भाग्यश्री ने कैरी किया था.
इसके अलावा आपको बता दें उस कैप को कभी किसी और को देने के लिए भी तैयार नहीं थीं श्वेता श्वेता ने बताया था करण के सामने एक चैट शो में कि सलमान उन्हें बॉलीवुड के सबसे हैंडसम सबसे हॉटेस्ट ऐक्टर लगते हैं और अभिषेक ने श्वेता का किया था सपोर्ट.