हमारे टीवी सिअल की लाफटर क्वीन कॉमेडियन भारती सिंह अपनी कॉमिक टाइमिंग और अपने अंदाज के लिए जानी जाती हैं अक्सर ही वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं लेकिन बीते कुछ समय से भारती सिंह हेल्थ इशूज़ है उनकी गॉल ब्लैडर में स्टोन बताया जा रहा है जिसकी वजह से एक बार फिर उन्हें अस्पताल में अडमिट होना पड़ा है.
बड़ी खबर! करीना कपूर ख़ान पर लटकी गिरफ़्तारी का तलवार
भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल लाइफ ऑफ लिंबाचिया पर एक नया ब्लॉक शेयर किया है जिसमें कॉमेडियन अस्पताल में नजर आ रही है भारती ब्लॉक में कहती हैं कि उन्हें डॉक्टर ने जल्दी सर्जरी कराने के लिए कहा है जो वो कराएगी मई महीने की शुरुआत में भारती सिंह अस्पताल में अडमिट हुयी थी.
हेमा मालिनी के करोड़ों के ज़ेवरात और ये हैं अरबों की धन सम्पत्ति
तब भी उन्होंने ब्लॉग शेयर किया था और अपना हेल्थ अपडेट देते हुए गॉल ब्लेडर में स्टोन होने की बात हमसे शेयर की थी फिर अस्पताल से भारती सिंह को छुट्टी में हो गई थी भारती ने अस्पताल से छुट्टी लेने के तुरंत बाद ही ये कहा था और बताया था की वो वर्क कमिटमेंट को उन्होंने पूरा किया.
![Bharti Singh again admitted to hospital, said while crying Bharti Singh again admitted to hospital, said while crying](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Bharti-Singh-again-admitted-to-hospital-said-while-crying-300x171.jpg)
जिसमें उन्होंने डांस दीवाने का वीकेंड एपिसोड और ओरी के साथ पॉडकास्ट को भी शूट किया वहीं अब एक बार फिर से भारती सिंह को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है भारती सिंह ने अपने लेटेस्ट ब्लॉक में बताया कि वो अस्पताल में है और हर्ष उनकी देखभाल कर रहे हैं ऐसे में उनका बेटा घर पर नैनी के साथ रह रहा है.
सानिया मिर्ज़ा के घर में बजने वाली है शहनाई
भारती ने ब्लॉग में कहा मैं प्रार्थना करती हूँ की मुझे कोई स्टोन ना निकले मुझे मेरे बच्चे से दूर मत करो मैं कैसे उसके बिना वहाँ रहूँगीं शूट के तुरंत बाद में अस्पताल जाउंगी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.