महाकुंभ जाने पर किया सवाल, तो भारती सिंह ने दिया विवादित बयान, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की चर्चा काफी चल रही है जहाँ संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए सेलिब्रिटी पहुँच रही हैं. ईशा गुप्ता और श्रीमती शेट्टी और सोनू सूद जैसे कई कलाकार कुम्भ में डुबकी लगाने पहुंचे तो वही अब कॉमेडियन भारती सिंह के एक बयान ने इंटरनेट पर बहस छेड़ थी इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया.
भारती सिंह इन दिनों लाफ्टर सेफ 2 को होस्ट कर रही है टीवी लवर्स कुकिंग शो के बेशुमार प्यार भी दे रहे हैं लेकिन भारती अपनी एक टिप्पणी के कारण विवादों में फंस चुकी है इसके सामने भारती को अक्सर मजेदार बात करते हुए देखा गया है, लेकिन इस बार उन्होंने इशारों इशारों में महाकुम्भ में हुई भगदड़ पर तंज कसा. बता दें कि भारती सिंह का एक वीडियो शेयर किया गया जो काफी वायरल हुआ.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादातर लोगों का महाकुंभ में जाने के बाद भारती से सवाल पूछा गया कि क्या वो महाकुम्भ जाएँगी इसके जवाब में उन्होंने मजाक के अंदाज में प्रतिक्रिया दी भारती ने कहा बेहोश होकर मरने या पिछड़ने फिर अपनी बात पूरी करते हुए कॉमेडी ने बताया कि मेरा बहुत मन था जाने का, लेकिन रोज़ हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही है गोला को लेकर जाना है तो अभी रहने दो भाई, तो इस तरह से जुड़े स्टेटमेंट दिया जिसके बाद से अब भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया.