अमिताभ बच्चन की इकलौती उनकी पोती है आराध्या, जिसके साथ उनका एक बहुत प्यारा रिश्ता है दादा पोती अक्सर साथ में खास मोमेंट शेयर करते हैं वहीं पोती के नाज नखरे उठाने में भी अमिताभ कभी पीछे नहीं हटते अमिताभ ने बहुत सारे खास स्टोरीज़ में बताया कि नाराज पोती को वो आखिर कैसे मनाते है और इसी के साथ अमिताभ बच्चन बेशक ही अपनी इकलौती मोतीनाथ ऐसे खूब प्यार करते है दादा पोती के बीच का रिश्ता बहुत खास है.
और पोती को खुश करने के लिए करोड़ों के मालिक अमिताभ बहुत पापड़ बेलते हैं अमिताभ बच्चन ने बताया था की जब कभी भी उनकी पोती उनसे किसी बात को लेकर गुस्सा या दुखी हो जाती है तो वो उन्हें खूब मनाते भी हैं बताते चलें कि पोती आराध्या की नाराजगी दूर करने के लिए सदी के महानायक चॉकलेट लाते हैं और साथ ही साथ आराध्या को हेयरबैंड काफी पसंद है तो वो उनके लिए फेवरेट पिंक कलर के लाते हैं वैसे तो आराध्या और अमिताभ साथ में ज्यादा समय नहीं बिता पाते.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
क्योंकि स्कूल और काम के बीच दिनों का जो तालमेल नहीं बैठ पाता है लेकिन वो पोती को काफी ज्यादा टाइम देते हैं और उनसे टाइम पे बातें करते हैं बताते चलें कि रविवार को अमिताभ रहते है तो वो आराध्या के साथ खेलना और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना बहुत पसंद करती है बेशक की दादा पोती के बीच का जो रिश्ता है वो बहुत मजबूत है आराध्या के जन्मदिन पर उन्हें अमिताभ जी ही गोद में अस्पताल से बाहर लेकर आए वहीं उन्होंने पोती के नाम पर प्रॉपर्टी इकट्ठी भी की है.