टेलिविज़न और बॉलीवुड का जाना माना चेहरा और खासकर श्रीमान श्रीमती फेम राकेश बेदी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है बताते चलें राकेश बेदी स्कैम का शिकार हो चुके हैं दरअसल ऐक्टर राकेश बेदी फ़ोन स्कैम का शिकार हुए हैं उनसे स्कैमर ने फ़ोन कॉल के जरिए ₹75,000 की धोखाधड़ी की है राकेश बेदी ने अब लोगों को जताया है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें दरअसल राकेश बेदी ने कहा कि कई स्कैमर्स खुद को सेना का जवान बताकर धोखाधड़ी कर रहे हैं.
श्वेता बच्चन से अलग हुए पत्नी निखिल नंदा का ज़बरदस्त खुलासा, ससुर अमिताभ से कही ये बात
राकेश बेदी ने ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज भी कराई और स्कैमर्स की इस जालसाजी जिसकी वजह से 75,000 रूपये ऐंठे गए इसका भी जिक्र किया एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने बताया है कि वो एक बड़े नुकसान से बच गए हैं उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कि ऐसे जाल साजों से लोग बचें और जानें कि सेना के जवान के रूप में कई लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है बताते चले कि राकेश बेदी के पास खुद को भारतीय सेना से बताने वाले एक शख्स ने कॉल किया था.
अभिषेक बच्चन को पापा नहीं ये मानना चाहती है आराध्या, जुड़ा एक और नया रिश्ता
वो पुणे वाले फ्लैट में इंस्टेंट था राकेश बेदी ने जब तक यह एहसास किया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है वो शख्स अकाउंट से 75,000 रूपये ट्रांसफर करा चुका था उन्होंने बताया कि ऐसे में अक्सर रात में कॉल करते हैं ताकि अगर किसी को ये अहसास भी हो की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तब तक वो शिकायत दर्ज ना करा सके और देर रात अंधेरे में कोई भी उसे ना पकड़ सके यानी की देर होने की वजह से शिकायत दर्ज नहीं होगी तो फिर धोखाधड़ी के मामले आगे भी सामने आते रहेंगे.
![Big fraud happened with this famous TV actor, complaint lodged in police Big fraud happened with this famous TV actor, complaint lodged in police](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/Big-fraud-happened-with-this-famous-TV-actor-complaint-lodged-in-police-300x171.jpg)
राकेश का कहना है की वो इससे धोखाधड़ी से लोगों को बचाना चाहते हैं बताते चलें कि राकेश ने पुलिस को जालसाज से धोखाधड़ी के तमाम डिटेल्स उनका नाम बैंक अकाउंट नंबर, फोटो, ट्रांजेक्शन, डिटेल्स तमाम चीजें जो हैं उन्होंने पुलिस को जमा करा दी है पुलिस के मुताबिक उन्होंने बताया की इस तरह के केस काफी समय से हो रहे हैं शुक्र है कि मैंने ज्यादा रुपया नहीं गंवाया है राकेश पिछले चार दशकों से पर्दे पर दिखाई दे रही है.
सौतेली माँ हेमा मालिनी को सनी देओल ने दिया सबसे बड़ा तोहफ़ा
उन्होंने चश्मे बद्दूर, खट्टा मीठा और प्रोफेसर की पड़ोसन जैसी फिल्मों में काम किया है इसके अलावा राकेश ये जो ज़िंदगी, श्रीमान श्रीमती जैसे कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं साथ ही इन्हें भाभी जी घर पर हैं में भी कई बार देखा जा चुका है राकेश की गिनती बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग वाले एक्टर्स के तौर पर की जाती है फिलहाल आप क्या कहेंगे इस मामले पर हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.