एक्ट्रेस सारा अली खान ने बताया कि कैसे फ़िल्म इंडस्ट्री में एक तरफ वो डेब्यू की तैयारी कर रही थी वो फिल्मों की शूटिंग कर रही थी लेकिन उससे पहले ही वो 5 करोड़ के लीगल ट्रबल में फंस गई थी आपको बता दें कि सारा अली खान ने अपने कैरिअर की शुरुआत फ़िल्म केदारनाथ से की थी और उसके साथ ही वो सिम्बा फ़िल्म की शूटिंग कर रही थी.
डेट्स के इश्यू के कारण सारा के ऊपर ये बवाल हुआ था सारा अली खान ने बताया कि जिस वक्त वो केदारनाथ कर रही थी तभी वो सिम्बा भी कर रही थी और दोनों की डेट क्लेश हो गई थी केदारनाथ के डायरेक्टर को सारा से तीन डेट चाहिए थी लेकिन उनके पास वो तीन डेट्स नहीं थी क्योंकि वो तीन डेट्स वो ऑलरेडी रोहित शेट्टी की सिम्बा के लिए दे चुकी थी.
तो इधर अभिषेक कपूर जो केदारनाथ के डायरेक्टर थे उन्होंने सारा अली खान पर 5 करोड़ का केस कर दिया था सारा अली खान एक तरफ केस की सुनवाई के लिए अपनी टीम को कोर्ट भेज रही थी और दूसरी तरफ से मैं फ़िल्म के सेट पर शूट भी कर रही थी सारा अली खान का कहना है कि उस वक्त उनकी मदद के लिए उनकी मदद भी अवेलेबल नहीं थी.
वो दिल्ली गई हुई थी और अमृता सिंह के पिता की तबियत बिगड़ी हुई थी इसीलिए सारा अली खान कुछ कर नहीं पा रही थी सारा अली खान को नोटिस मिला था और सारा को समझ ही नहीं आ रहा था कि उन्हें करना क्या है बाद में एक मीटिंग हुई रोहित शेट्टी और अभिषेक कपूर के बीच रणवीर सिंह भी वहाँ पर मौजूद रहे.
सोनाक्षी-जहीर की शादी में सलमान की एंट्री, शादी में खूब डांस किये सलमान
और फाइनली सब कुछ ठीक हो गया अकॉर्डिंग टु सारा अभिषेक कपूर को सारा अली खान की रोहित शेट्टी की फ़िल्म को दी हुई तीन डेट चाहिए थी रोहित शेट्टी ने फाइनली प्रॉब्लम को सॉल्व किया रोहित शेट्टी ने वो तीन डेट अभिषेक कपूर को दे दी और सारा ने वो 3 दिन केदारनाथ की शूटिंग की और इस तरह से केदारनाथ की फ़िल्म कंप्लीट हुई.
सारा अली खान लीगल ट्रबल से बची सारा के ऊपर 5 करोड़ का ये नोटिस था इस नोटिस से रोहित शेट्टी ने ही सारा को बचाया आपको बता दें कि रोहित शेट्टी और सारा का कनेक्शन भी बहुत गहरा है एक बार कपिल शर्मा शो में रोहित शेट्टी ने बताया था कि सारा अली खान इतने बड़े घर से आती है.
शादी की खुशी में फूली नहीं समा रहीं सोनाक्षी सिन्हा
उसके बावजूद उन्होंने सामने से आकर मुझसे फ़िल्म मांगी हाथ जोड़कर मुझे कहा नहीं मुझे इस फ़िल्म में कास्ट कर लो हालांकि रोहित शेट्टी की ये कहानी लोगों को फेक लगती है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.