ऐश्वर्या शर्मा का बिग बॉस के घर से एक क्लिप वायरल हो रहा है जिस क्लिप में वो अजीबो-गरीब फेसेज बनाती नजर आ रही है इन्फैक्ट उनके साथ का एक कन्वर्सेशन भी सामने आया है दरअसल वो अकेली बैठी है और ऐश्वर्या किसी और के बारे में नहीं बल्कि बात कर रही हैं अंकिता लोखंडे के बारे में, वही अरुण और अंकिता के फाइट चल रही हैं अंकिता को लेकर अरुण के कुछ डाउट थे जो क्लियर करने के लिए वो उनके पास जाते हैं और उनका एक वैलिड पॉइंट होता है की जब अंकिता जी आपके पति यानी की विक्की जैन किसी को बॉडी शेम करते हैं.
ऐश्वर्या राय की हालत गंभीर होने के बाद आराध्या बच्चन अस्पताल के बाहर रोती हुई
तब आपकी सच्चाई की मूरत कहाँ चली जाती है लेकिन जब आपके ऊपर कोई सवाल उठाता है या फिर आपके पति के ऊपर कोई सवाल उठाता है तो आप काफी ज्यादा गुस्सा हो जाती है आपको बता दें कुछ वक्त पहले अरुण कहीं न कहीं विक्की के विग का मजाक बनाते नजर आए थे ऐंड उस पर अंकिता लोखंडे का काफी बड़ा रिएक्शन सामने आया था इसी बात को जब कांसेंट करने के लिए दोनों साथ में बैठते हैं तो अरुण कहते है की जब आपके पति मुझे बेल साइज का बोले तो वो बॉडी शेमिंग नहीं है.
लेकिन आपके पति इस बारे में कोई बोल दे तो वो बॉडी शेम ये क्या बात हुई इसी बात को सुनते हुए ऐश्वर्या कहती है पॉइंट तो बिल्कुल सही है लेकिन आपको बता दें इस फाइट के दूसरी तरफ ऐश्वर्या जिस तरह बैठकर मुँह बना रही होती हैं फैन्स के इस पर रिऐक्शन आ रहे हैं जिस तरह से ऐश्वर्या के फेसेस सामने आए हैं वो सच में काफी हैरान कर देने वाले हैं ऐश्वर्या के फेस पर लिटरल्ली काफी ज्यादा एक नेगेटिव वाइप दिखाई देती है जैसा की फैन्स का कहना है बहुत सरे फैन्स ने कमेन्ट किये हैं.
शुभमन गिल ने कर दिया कांड, जानें पूरी खबर
जिसमे फैन्स उन्हें नेगेटिविटी की दुकान वैम्प और ना जाने क्या क्या कह रहे हैं इस तरह के कॉमेंट्स इस वक्त ऐश्वर्या शर्मा के लिए आ रहे हैं साथ ही कुछ लोगों का कहना ये है कि वो अंकिता से ऑब्सेस्ड अंकिता के जिससे भी फाइट होती है जान बूझकर ऐश्वर्या उनके साथ अपनी दोस्ती कर लेती हैं फैन्स के ये सारे परसेप्शन इस वक्त ऐश्वर्या को लेकर काफी वायरल हो रहे हैं और इस पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.