बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने संन्यास ले लिया है कभी ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन को टक्कर देने वाली ग्लैमरस डीवा बरखा मदान संन्यासिन बन गई है उन्होंने शोबिज की दुनिया को छोड़कर अध्यात्म की तरफ चलने का फैसला किया है. बरखा मदान ने साल 1993 में मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था हाँ वो सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय जैसी खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस के बीच ना केवल खड़ी हुई, बल्कि एक खास पहचान भी बनाई. सुष्मिता सेन ने विनर का खिताब जीता और ऐश्वर्या राय फर्स्ट रनरअप रहीं.
वहीं वर का मैदान को मिस टूरिज्म इंडिया के खिताब से नवाजा गया इसके बाद बरखा ने मलेशिया में मिस टूरिज्म इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत को रिप्रजेंट किया जहाँ वो रनरअप रहीं. बरखा ने साल 1996 में अक्षय कुमार, रेखा और रवीना टंडन की फ़िल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया वो रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म भूत में अजय देवगन के साथ नजर आईं, उन्होंने सुष्मिता सेन की फ़िल्म समय में भी काम किया वो 20 से ज्यादा टीवी शोज का हिस्सा रही.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
लेकिन बरखा को लगा कि शायद वो फिल्मी दुनिया के लिए नहीं बनी इसके बाद उन्होंने अध्यात्म का रास्ता चुन लिया दलाईलामा से प्रभावित होकर बरखा ने बौद्ध धर्म अपनाने का फैसला किया है अब वो बॉलीवुड से दूर सन्यासी का जीवन गुजार रही हैं उनका ज्यादातर वक्त हिमाचल और लद्दाख में बीत रहा है अभी तक यही सुनने में आता था की मुस्लिम एक्ट्रेसेस ने शो 20 की दुनिया को छोड़ कर इस्लाम के रास्ते पर चलने का फैसला किया है जायरा वसीम और सना खान जैसे कई स्टार इस रास्ते पर चल चुके हैं लेकिन अब बरखा ने भी यही रास्ता अपना लिया है.