ख़ुशी कपूर के बर्थडे बैश में शामिल हुए रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना पापा बोनी कपूर के साथ भी दिखी वेदांग की नजदीकियां, नकली बेबी बंप दिखा करौरी ने किस बात की तरफ किया इशारा, क्या बोनी के अंगना में जल्द ही बजने वाली है बेटी की शादी की शहनाइयां, क्या जाह्नवी, खुशी, अंशुला के एक साथ तीनों बेटियों के हाथ पीले करने की तैयारी में जुट गए हैं पापा बोनी, खुशी कपूर के बर्थ डे बैश की इनसाइड तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से छिड़ी है चर्चा.
यह भी पढ़ें: मां के निधन के तुरंत बाद बेटे ने उठाया निधन के राज़ से पर्दा
आखिर इन तस्वीरों में एक साथ एक ही छत के नीचे पार्टी करते दिखे हैं खुशी बोनी और वेदांग रैना, वही वेदांग जिनके साथ लंबे वक्त से खुशी की सीक्रेट डेटिंग के चर्चे गॉसिप्स के गलियारों में चर्चा बटोर रहे हैं तस्वीरों में साफ दिख रहा है की वेदांग ना सिर्फ खुशी बल्कि उनके पापा बोनी कपूर के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और यहाँ तो वेदांग परफेक्ट बॉयफ्रेंड ड्यूटी निभाते हुए नजर आए जहां केक कट करती खुशी के बालों को वेदांग यूं बचाते दिखे.
यह भी पढ़ें: पत्नी के निधन से बिखर गए मिथुन पहुंचे अस्पताल
अब खुशी के इस इंटिमेट बर्थडे बैश की तस्वीरें और विडियोज देख तो नेटिजंस की छोटी बेटी का रिश्ता फिक्स समझ रहे हैं तो वहीं कहीं कुछ यूजर्स ने तो ये तक कह दिया है कि बोनी की तीनों बेटियों ने अपने लिए परफेक्ट जीवनसाथी ढूंढ़ लिया है ऐसे में हो सकता है की वो नहीं अपनी तीनों बेटियों की विदाई एक साथ ही कर दें आपको बता दें की बोनी की तीनों बेटियां अंशिला जानवी और खुशी अपनी डेटिंग की खबरों के चलते आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
![Boney Kapoor will marry all three daughters together, Jhanvi-Anshula-Khushi have found grooms... Boney Kapoor will marry all three daughters together, Jhanvi-Anshula-Khushi have found grooms...](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/Boney-Kapoor-will-marry-all-three-daughters-together-Jhanvi-Anshula-Khushi-have-found-grooms-300x171.jpg)
बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला कपूर लंबे वक्त से स्क्रीन राइटर रोहन ठक्कर को डेट कर रही है 33 साल की हो चुकी अंशुला ने कभी भी रोहन के साथ अपने रिश्ते को नहीं छुपाया है रोहन के साथ वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिनमें उनके रोमैन्टिक केमिस्ट्री भी सभी का ध्यान बटोरती हैं तो वहीं बोनी और श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही है लंबे वक्त तक सीक्रेट डेटिंग करने के बाद जाह्नवी भी शिखर के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: एक्स पत्नि के निधन से बुरी तरह टूट गये मिथुन चक्रवर्ती
गले में शिविर के नाम का पेंडेंट पहन कर घूमने वाली जाह्नवी ने इस साल की दिवाली भी अपने प्यारे सिखों के साथ ही मनाई थी तो ये शिखर की मॉम स्मृति शिंदे के साथ भी जाह्नवी का अच्छा बॉन्ड दिखता है माना जा रहा है कि बोनी की बेटी जाह्नवी राजनीतिक घराने की बहू बनेंगी क्योंकि शिखर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के नाती है तो ऐसा भी माना जाने लगा है की खुशी बिज़नेस मैन फैमिली की बहू बनेंगी.
द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वेदांग एक नामी बिजनेसमैन के बेटे है वेदांग ऐक्टर के अलावा सिंगर और मॉडल भी है हालाँकि खुशी ने अभी तक वेदांत के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियली नहीं किया लेकिन कई मौकों पर कैमरे की निगाहों में इनके दिलों की नजदीकियां कैद हो चुकी है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: पटना के गुलाबी घाट पर पंचतत्व में विलीन होंगी शारदा सिन्हा, दुखद खबर