एक बार फिर छलका कैंसर से जूझ रही हिना खान का दर्द, जब रॉकी लाए हिना के लिए वो मनहूस खबर, हिना की रिपोर्ट पढ़ रोने लगे थे रॉकी, तो फालूदा खाकर उस रात हिना ने मनाया था जश्न, जी हाँ ब्रेस्ट कैंसर की खबर और फालूदा के साथ जश्न, कुछ इस तरह से हिना ने अपने डर और दर्द पर काबू पाने की कोशिश की थी. ये बात तो सभी जानते हैं कि बीते सात महीनों से हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बिमारी से जंग लड़ रही है कैंसर के इलाज में आ रही हर नई चुनौती का सामना भी हिना पूरी जिंदादिली के साथ कर रही है.
और अब हाल ही में हिना खान ने अपनी जिंदगी के उस सबसे मुश्किल लम्हे के बारे में खुलासा किया है जब उन्हें पहली बार अपनी उससे बिमारी के बारे में जानकारी मिली थी, जब हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल वो मनहूस खबर उनके घर लेकर आए थे और हिना की रिपोर्ट पर खुद रॉकी भी अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाए थे. वही कैन्सर पॉज़िटिव होने की खबर सुन एक्ट्रेस ने फालूदा खाकर अपनी इस जंग का आकाश किया था दरअसल हाल ही में हिना खान डांस रिऐलिटी शो इंडियाज बेस्ट डान्सर वर्सेस सुपर डांसर के सेट पर पहुंची थी.
- 59 की उम्र में कुंवारे पापा बनेंगे सलमान खान!
- विक्की कौशल की फिल्म छावा में CBFC ने करवाए ये बदलाव!
- चौंकाने वाला! सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद करीना कपूर ने तलाक पर पोस्ट शेयर किया
उस दौरान शो की जज गीता कपूर ने हिना से उनकी कैंसर जर्नी के बारे में भी बात की तब हिना ने उस मूवमेंट के बारे में बताया जब उन्हें पहली बार कैन्सर पॉज़िटिव होने की खबर मिली थी हिना ने बताया कि रॉकी ही वो पहले शख्स थे जिन्हें ये पूरी खबर मिली थी और यह मनहूस खबर सुनाते हुए खुद रॉकी भी रो पड़े थे उस मूमेंट को रीकॉल करते हुए हिना ने बताया की जिस रात मुझे मेरी इस बिमारी के बारे में पता चला उस रात मेरे पार्टनर मेरे घर आए डॉक्टर ने मुझे कॉल नहीं किया था.
रॉकी ने बताया की मैलिग्नेंसी है और रिपोर्ट्स पॉज़िटिव है ये सुनने के बाद सभी शॉक्ड थे मैंने भी इस खबर को सुना और फिर 10 मिनट बाद मैंने ऊपर देखा मुझे क्लिक हुआ की रॉकी के घर आने से पहले मैंने अपने भाई से कहा था आज मेरा फलूदा खाने का मन है कहीं ना कहीं कुछ तो हुआ घर पर मीठा आया है तो अच्छा ही होगा इसे पॉजिटिविटी से लो चलो मीठा खाते हैं अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए हिना ने ये भी बताया कि आठ कीमोथेरेपी के बाद उनका ऑपरेशन भी हो चुका है.
जो कि 15 घंटे तक चला था हिना ने कहा कि मैं जब सर्जरी के लिए गई तब मुझे डॉक्टर ने कहा था की 8 घंटे ये सर्जरी चलेगी लेकिन ये सर्जरी 15 घंटे चली जब मुझे बाहर लेकर आए तब मैं सिर्फ यही देख रही थी की बहार सब लोग मेरे लिए खड़े थे तब मुझे एहसास हुआ कि ये सफर आपके लिए तो मुश्किल है की लेकिन आपका इलाज करने वालों के लिए आपकी चिंता करने वालों के लिए ये आप से भी ज्यादा मुश्किल सफर है इसलिए जब मुझे पता चला कि मैं कैंसर से पीड़ित हो तब मैंने सोच लिया था कि मैं इस बिमारी को नॉर्मलाइज करूँगी.
मैं मेरा ख्याल रखने वालों की ताकत बनूंगी हिना खान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है और हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है आपको बता दें कि बीते साल जून में हिना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैन्स के साथ इस बुरी खबर को शेयर किया था की वो स्टेज थ्री के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है एक्ट्रेस की आठ कीमोथेरपी हो चुकी है जिसके बाद उनका ऑपरेशन भी हुआ है और अब हिना की रेडिएशन थेरेपी चल रही है.