हनी रोज़ मलयाली फिल्मों की एक बड़ी एक्ट्रेस है लेकिन ये इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है हनी रोज़ से केरला के एक बड़े बिज़नेस मैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं इस बिजनेसमैन का नाम है बॉबी चमरूर और हनी ने बॉबी चमरूर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बॉबी ने उनके साथ छेड़छाड़ की है और उनके ऊपर गंदी टिप्पणी की है इस आरोप की शुरुआत तक हुई जब हनी रोज़ ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली.
इस पोस्ट में उन्होंने एक बड़े बिजनेसमैन पर छेड़छाड़ और गंदे कॉमेंट्स करने का आरोप लगाया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनसे नाम पूछना शुरू किया कि आखिर कौन है वो बिज़नेस मैन तब हनी रोज़ ने कहा कि बॉबी चमरूर ने उनके साथ की गलत हरकतें की हैं तब केरला पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए बॉबी चमरूर को अरेस्ट कर लिया है इधर बात करे बॉबी चमरूर की तो वो भी एक बहुत ही इन्फ्लुएंशनल पर्सनैलिटी हैं.
- इंडियाज गॉट लेटेंट पर टिप्पणी के बाद रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ पुलिस केस
- समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता पर गंदा जोक किया, दर्शक हुए नाराज
- श्रद्धा वाल्कर के पिता का हुआ हार्ट अटैक से निधन
बड़े बड़े लोगों के साथ उनका उठना बैठना है हर कोई हैरान था कि कैसे एक एक्ट्रेस इतने बड़े बिज़नेस मैन पर इस तरह के आरोप लगा रही है जहाँ तक बात है बॉबी चमरूर की तो उनकी तरफ से इस पर रिऐक्शन आया है उन्होंने कहा है कि हमने तो हनी रोज़ को अपनी एक फंक्शन के उद्घाटन के लिए बुलाया था ऐसा हम कई बार कर चुके हैं और वहीं पर बस हमारे बीच हँसी मजाक में बात हुई थी तब हनी रोज़ ने कुछ रिऐक्ट नहीं किया था और उस बात के घटित होने के इतने महीनों बाद वो इस तरह के आरोप लगा रही है ये बेहद अजीब है.