फ़िल्म इंडस्ट्री के एक फेमस एक्टर के साथ भी हुई किडनैपिंग की घटना, ये एक्टर हमें वेलकम जैसी फ़िल्म में नजर आ चुके हैं मुश्ताक खान की मैं बात कर रही हूँ मुश्ताक खान ने आज पुलिस में शिकायत की है जिसमें उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को वो मेरठ गए थे इवेंट के लिए और इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें किडनैप कर लिया और किडनैप करके उन्हें बिजनौर लेकर गए किडनैपर्स ने पैसा लेकर ही उन्हें छोड़ा है मुश्ताक खान की किडनैपिंग की ये घटना इस वक्त आई है.
जब सुनील पाल का किडनैपिंग केस ऑलरेडी चल रहा है और दो केसेस एक साथ आने के बाद अब पुलिस इसे एक गैंग का काम मान रही है और पुलिस अब इस पूरे गैंग को पकड़ने की कोशिश कर रही है कि ये कौन सा गैंग हैं जो आर्टिस्ट को इवेंट के नाम पर दिल्ली के आउटसाइड एरिया में बुलाता है और फिर आर्टिस्ट को ट्रैप करके एक सुनसान जगह ले कर जाता है मारने की ध*मकी देता है उन्हें बंदी बनाकर रखता है और उनसे पैसे ऐठता है.
![Breaking News! Senior actor Mushtaq Khan was kidnapped, so much money was demanded for ransom Breaking News! Senior actor Mushtaq Khan was kidnapped, so much money was demanded for ransom](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/12/Breaking-News-Senior-actor-Mushtaq-Khan-was-kidnapped-so-much-money-was-demanded-for-ransom-300x171.jpg)
तो एक जैसी घटनाएं सामने आने से यूपी पुलिस का भी माथा खनक गया है और उन्होंने भी इस मामले में तफ्तीश करने शुरू कर दी है बिजनौर की गली गली में पुलिस फैली हुई है और इस नेक्सेस को पकड़ने की कोशिश कर रही है चौंकाने वाली बात तो ये है कि मुश्ताक खान के साथ ये घटना 20 नवंबर को हुई थी लेकिन उन्होंने इसकी शिकायत अब की है माना जा रहा है कि मुश्ताक खान उन किडनैपर्स से डर गए थे उन्होंने इस बात को बाहर नहीं आने दिया .
इसीलिए ये बात अब बाहर आई है जब सुनील पाल का इंसिडेंट बाहर आया है इससे पहले ऐक्टर राजेश पुरी के साथ भी ये हुआ था उन्होंने भी कंप्लेंट नहीं करवाई थी किडनैपिंग की उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके साथ ये घटना हुई है तो तीन चार आर्टिस्ट की सेम स्टोरी सामने आई है जिससे ये पता चलता है एक गैंग हैं जो अब आर्टिस्ट को निशाना बना रहा है इवेंट के नाम पर बुलाते है किडनैप करते हैं और पैसा ऐठते हैं.