अपनी ही बहन सोनाक्षी सिन्हा के ससुर इकबाल पर कॉमेन्ट करने के बाद अब ट्वीट अपना कर बैठे हैं लव सिन्हा और उन्होंने कहा है अब मामला खत्म हो गया लव सिन्हा ने जहीर इकबाल के पिता को लेकर ट्वीट पर तंज कसा था ट्वीट करते हुए उन्होंने ये कहा था ईडी मामले को लेकर दुबई में उनके काम को लेकर जिसपर सबसे ज्यादा लोगों ने आवाज उठाई थी आखिर क्या उनके कहने का मतलब है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इस एक्टर पर फिदा हैं
दूल्हे का पिता कहकर रेफर किया था उन्होंने सोनाक्षी के ससुर जी को अब ट्वीट से इंटरनेट पर हलचल मची और लव सिन्हा को शायद किसी बात का डर सताया विवाद बढ़ ना जाए और इसी डर से शायद या शत्रुघ्न सिन्हा सोनाक्षी उनके परिवार के साथ खड़े हैं इस वजह से भी लव ने ट्वीट डिलीट किया होगा लोग कह रहे हैं वैसे ट्वीट में दूल्हे के पिता को लेकर काफी कुछ लिखने वाले लव ने जो ट्वीट किया था.
सलमान खान और सानिया मिर्जा एक दूसरे को कर रहे हैं डेट, चल रहा है अफेयर
उसे डिलीट करते हुए दूसरे पोस्ट में उन्होंने ये कहा इस मामले में अब वो कुछ नहीं कहेंगे जी हाँ आपको बता दे फैमिली बिज़नेस के बारे में बकायदा कहानी बनाई गई दिए उन्होंने कहा था लेकिन दूल्हे के पिता की एक राजनेता से नजदीकियां आज जिनकी ईडी पूछताछ वॉशिंग मशीन से गायब हो गई और दुबई में रहने की भनक थी वो भी नहीं पता चली ये सारी बातें उन्होंने कही थी इस पर साफ हो गया था कि उन्होंने कही ना कही सोनाक्षी के ससुर पर ही कॉमेन्ट किया है.
![Brother Luv Sinha regretted his mistakes after insulting sister Sonakshi Sinha Brother Luv Sinha regretted his mistakes after insulting sister Sonakshi Sinha](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Brother-Luv-Sinha-regretted-his-mistakes-after-insulting-sister-Sonakshi-Sinha-300x169.jpg)
इसके अलावा शादी उन्होंने क्यों अटेंड नहीं की इस पर भी उन्होंने जवाब दिया था ट्वीट को डिलीट करने के बाद नए नये ट्वीट पर लव सिन्हा ने ये कहा जिस ट्वीट को गलत तरीके से मेरा बताकर पेश किया जा रहा है वो मेरा नहीं है वो एक वरिष्ठ पत्रकार की आर्टिकल में लिखा गया था मामला खत्म हो गया है और मैं अब इस पर आगे कोई कॉमेंट्स नहीं करूँगा अब लव सिन्हा ने ऐसा क्यों कहा होगा जहाँ 2 जुलाई की तारीख को शाम 6:41 पर उन्होंने एक ट्वीट किया था.
क्या प्रेग्नेंट हैं शूरा खान? 56 की उम्र में फिर से पापा बनेंगे अरबाज़ खान
और कहा था कि इस मामले पर वो आगे कभी कुछ नहीं कहेंगे अपनी इकलौती बहन की शादी में शामिल न होने पर लव काफी ट्रोल हुए और इस पर लव के ट्वीट को देखकर एक यूज़र ने उन्हें ही निशाने पर लिया और कहा कि ऐसा भाई हो तो दुश्मन की कमी ही नहीं होगी जी हाँ दुश्मन का काम कर रहा है ये भाई ऐसा भाई है तो दुश्मन किसे चाहिए ये कहा था कि यूजर ने.
यानी कि सोनाक्षी के भाई सगे भाई दुश्मन की तरह उनसे रिश्ता दुश्मनी का निभाने लगे हैं 23 जून की तारीख को सईद इकबाल के घर पर रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक दूजे के हुए और उसके बाद दोनों फिलहाल डेट पर गए हुए है वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
भक्ति में लीन होकर थिरकीं श्लोक मेहता