कैमरा पर्सन्स को देखकर हिना खान ने कुछ कहा है जो हम आपको बताना चाहेंगे कैंसर से जूझ रही हिना खान भले ही चेहरे पर मुस्कान के साथ लोगों की हिम्मत बनी हुई है और अपनी हिम्मत से लोगों का प्यार बटोर रही है लेकिन इलाज के साथ साथ अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरी कर रही हिना खान को शारीरिक कितनी तकलीफों से जूझना पड़ रहा होगा इसका कोई अंदाजा शब्दों से नहीं लगा सकता मुंबई एअरपोर्ट पर हिना खान को हाल ही में देखा गया पेपराजी वहाँ पर देखते नजर आये हिना को, हुडी से चेहरा छुपाती नजर आई हिना.
यह भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर बेहाल गोविन्दा की हालत पर भाई ने तोड़ी चुप्पी
क्योंकि सबको पता है हिना खान ने कीमोथेरेपी की वजह से अपने बाल खो दिए है वो गंजेपन का शिकार हो गई है और ऐसे में पैपराजी को देखकर हिना खान ने कुछ कहा है जी हाँ तंग आकर हिना खान ने जो कहा आपको बता दें कि हिना ना तो अपने वर्क कमिटमेंट्स को भूली है और ना ही हंसना मुस्कुराना लेकिन लोगों को इस बात करने वाले हिना भी तो इंसान ही हैं शेरनी लोग बुलाते हैं उन्हें एनवीडी के उत्सव में नजर आईं हिना हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
![Cameramen ran after Hina Khan while hiding her face, said stop it! Cameramen ran after Hina Khan while hiding her face, said stop it!](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Cameramen-ran-after-Hina-Khan-while-hiding-her-face-said-stop-it-300x171.jpg)
पैपराजी को देख हिना पहले तो हंसने लगीं धीरे से फिर उन्होंने चेहरा छुपा लिया फिर भी लोग तस्वीरें क्लिक करते नजर आए उनके साथ ये हरकत हुई लोग उनके पीछे भागने लगे तब वो परेशान होकर बोली जल्दी जल्दी मत करो जाओ गुड नाइट ये कहकर वो सीधा अपनी गाड़ी में बैठ गई क्योंकि हिना काफी बदल गई है उनकी हालत सोशल मीडिया पर देख सकते हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: अभी! अभी! गोविन्दा के इलाज पर डॉक्टर का भयंकर दावा