14 फरवरी को विक्की कौशल रश्मिका मंदना और अक्षय खन्ना की फिल्म छावा रिलीज होने वाली है, मेकर्स फ़िल्म को प्रोमोट करने में जुटे हुए हैं. हाल ही में खबर आई कि सीबीएफसी ने फ़िल्म में कई बदलाव करवाए हैं. बॉलीवुड हंगामा की नई रिपोर्ट के मुताबिक सेन्सर बोर्ड ने छावा को यूनिवर्सल एडल्ट यानी की यूए 16 प्लस सर्टिफिकेट दिया है यानी इस फ़िल्म को सभी देख सकते हैं बस 16 साल से कम उम्र वालों को की देख रेख में फ़िल्म देखनी होगी.
सीबीएफसी ने फ़िल्म के डायलॉग्स कुछ बदलाव करवाए फिल्म के डायलॉग मुगल सल्तनत का जहर को बदलकर उस समय कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे ये करवा दिया गया. एक और डाइलॉग था जहाँ कहा गया खून तो आखिर मुगलों का ही है उसे बदलकर खून तो है औरंग का किया गया, फिल्म में एक आपत्तिजनक शब्द को भी म्यूट किया गया, वहीं आमीन को बदलकर जय भवानी किया गया. फिल्म के फर्स्ट हाफ से भी एक डायलॉग बदलवाया गया है.
- 59 की उम्र में कुंवारे पापा बनेंगे सलमान खान!
- विक्की कौशल की फिल्म छावा में CBFC ने करवाए ये बदलाव!
- चौंकाने वाला! सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद करीना कपूर ने तलाक पर पोस्ट शेयर किया
एक सीन में दिखाया गया कि मराठा योद्धाओं ने साड़ी पहनी हुई है उसे भी हटाया गया सीबीएफसी में सिर्फ इतने ही बदलाव नहीं किए, जहाँ 16 साल कहा गया उसे 14 साल किया गया 22 साल का लड़का को 24 साल का लड़का किया गया 9 साल को कई साल कर दिया गया सीबीएफसी ने मेकर्स से एक ऑडियो टेक्सट डिस्क्लेमर भी जोड़ने को कहा जहाँ बताया गया कि ये किस किताब पर आधारित है.
और मेकर्स इतिहास से जुड़े तथ्यों को तोड़ मरोड़कर नहीं पेश कर रहे है छावा का रनटाइम 161.5 मिनट का है यानी ये 2:41:50 लंबी फ़िल्म होने वाली है बता दें कि इतिहास और माइथोलॉजी पर बनने वाली फिल्मों पर पहले बवाल होता रहा है आदिपुरूष के बाद सेंसर बोर्ड की कमिटी पर भी सवाल उठे थे लोग लिखने लगे हैं कि उन्होंने ये फ़िल्म आखिर पास कैसे कर दी.
बहरहाल अब सेंसर बोर्ड खुद को ऐसे किसी भी विवाद से दूर रखने की कोशिश कर रहा है यही वजह है कि छावा के कई डायलॉग्स में बदलाव करवाए गए बाकी ये पहला मौका नहीं जब फ़िल्म का नाम किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फंसा हो फ़िल्म के ट्रेलर में एक शोर्ट था जहाँ विक्की कौशल के किरदार छत्रपति संभाजी महाराज को लेझीम के साथ दिखाया गया इस पर हंगामा मचा, बाद में मेकर्स ने इस हिस्से को ही फ़िल्म से हटा दिया.