सलमान खान के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वालों का पहला सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है फुटेज में दो बाइक सवार सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने से गुजरते हैं दोनों ने अपने अपने सिरों पर हेलमेट लगा रखा है एक आरोपी बाइक चला रहा है तो दूसरा पीछे बैठा हुआ है जिसके हाथ में बंदूक है ये बाइक सलमान के घर के सामने से गुजरती है.
सलमान के घर पर गोलियाँ चलने से ठीक पहले अमिताभ बच्चन ने आधी रात किया ये..
बाइक की स्पीड सलमान के घर के सामने आकर स्लो हो जाती है इतने में पीछे बैठा शख्स बंदूक से फायर करता है गोली सीधा सलमान खान की बालकनी पर जाकर लगती है गोली का खोखा उछलकर सलमान की बालकनी में वही गिरता है जहाँ सलमान खड़े होकर अपने फैन्स से मिलते हैं फॉरेन्सिक एक्स्पर्ट की मानें तो शूटर ने कुल चार गोलियां चलाई है पुलिस को एक लाइव बुलेट भी मिली है.
अमिताभ बच्चन के भयंकर ग़ुस्से से सेट पर मचा था तहलका, डायरेक्टर ने खोली पोल
ये लिव बुलेट बंदूक लॉक करते समय गिरी हुई हो सकती है पुलिस ने आरोपियों की फोटो भी जारी की है जिसमें गोली चलाने वाले की शक्ल साफ देखी जा सकती है पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपियों की कद काठी देखकर लगता है दोनों महाराष्ट्र के नहीं है हाइट देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों हरियाणा या राजस्थान में से है.
![CCTV Of Salman Khan Attacked Shooters Captured In Galaxy Apartment Camera CCTV Of Salman Khan Attacked Shooters Captured In Galaxy Apartment Camera](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/CCTV-Of-Salman-Khan-Attacked-Shooters-Captured-In-Galaxy-Apartment-Camera-300x171.jpg)
आरोपियों ने ये हमला बकायदा सलमान को बताकर किया है 5 जून 2022 को सलीम खान जॉगिंग पर गए थे तब वो इस बेंच पर बैठे थे उन्हें वहाँ एक चिट्ठी मिली थी चिट्ठी पर लिखा था की सलमान का हाल सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे लॉरेंस के यूएस में मौजूद गैंगस्टर भाई अनमोल विश्नोई ने सलमान के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है.
सलमान के घर के अंदर मिली गलियो को लेकर बाहर मचा महाहड़कंप
उसने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है ओम जय श्री राम जय गुरूजी जम्भेश्वर जय गुरु दयानंद सरस्वती जय भारत हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ़ फैसला कर जंग से हो तो जंग ही सही सलमान खान हमने तुम्हें ये ट्रेलर दिखाने के लिए किया है ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो.
पत्र को ये पहली और आखिरी वॉर्निंग है इसके बाद गोलियां खा ली घर पर नहीं चलेंगी और तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मानकर रखा है उसके नाम की हमने दो जानवर वाले है बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है लॉरेन्स विश्नोई ग्रुप गोल्डी बरार ग्रुप काला जठेड़ी ग्रुप रोहित गोदारा ग्रुप.
सलमान ने अगर लॉरेंस बिश्नोई की ये बात मान ली तो टल जाएगा जान को ख़तरा
फिलहाल सलमान के घर पर इस समय पुलिस जांच कर रही है उनकी सुरक्षा और चौक चौबंद कर दी गई है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें