अक्षय कुमार की फ़िल्म स्काई फोर्स का टीजर आ चुका है सोशल मीडिया पर इसको ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है स्काई फोर्स के गाने मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं मगर रिसेन्टली मनोज ने मेकर्स के खिलाफ़ लीगल ऐक्शन लेने की बात कही है उनका कहना है कि मेकर्स ने उन्हें गाने के वीडियो में क्रेडिट नहीं दिया जिसके लिए वो प्रोड्यूसर दिनेश विजन और सा रे गा मा ग्लोबल के खिलाफ़ ऐक्शन लेंगे क्या है पूरा मामला आइए समझते हैं ये विवाद तब शुरू हुआ जब जियो स्टूडियो ने स्काई फोर्स के गाने माई (Maaye) का टीजर रिलीज किया.
इस टीजर को रिलीज करते हुए जियो ने गाने के वीडियो में सिंगर बी प्राक और म्यूजिक कंपोजर तनिष्क बागची को क्रेडिट दिया मगर सॉन्ग राइटर का नाम कहीं नहीं दिखा हालांकि टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में मनोज मुंतशिर को टैग किया गया है अब मनोज को इस बात से आपत्ति है की विडिओ में उनका नाम लिखकर उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं दिया गया उन्हें सिर्फ कैप्शन में टैग क्यों कर दिया गया, मनोज ने अपनी आपत्ति जताते हुए ट्वीट भी किया पर लिखा जियो स्टूडियो प्लीज़ नोट करें ये गाना सिर्फ गाया और कंपोज ही नहीं किया गया है.
- JOLLY LLB 3 Release date: अक्षय की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की रिलीज डेट टली, वजह कर देगी हैरान!
- WAR 2 Latest Update: ऋतिक के सामने दोहरा खतरा, विलेन ही नहीं जूनियर एनटीआर का होगा इतना दमदार रोल!
- शाहिद कपूर की Deva का First Day Collection इतने करोड़ रहा
इसलिए किसी ने लिखा भी है खून और पसीना बहाकर पूरी मेहनत से किसी ने ये लिखा है ओपनिंग क्रेडिट से राइटर का नाम हटा देना बहुत अमन चलेगी गाने के रिलीज से पहले अगर ये जल्द ही ठीक नहीं किया गया तो मैं इसके खिलाफ़ कानून के पास जाऊंगा शर्मानाक, मनोज के इस पोस्ट पर दो तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं एक वो जो कह रहे हैं कि मेकर्स ने गलत किया उन्हें कंपोजर और सिंगर के साथ सॉन्ग राइटर का नाम भी लिखना चाहिए था दूसरे वो जो मनोज का मजाक बना रहे हैं कह रहे है की पहले मनोज को आदिपुरूष का रिफंड देना चाहिए.
लोग मनोज को अभी तक आदिपुरूष में लिखे गए उनके डायलॉग्स के लिए माफ़ नहीं कर पाए खैर अब जब माये रिलीज होगा देखते हैं मेकर्स मनोज को क्रेडिट देते है या नहीं बाकी स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हो रही है टीज़र को तो जनता ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया है पिक्चर को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा ये तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चलेगा अभिषेक, अनिल कपूर और संदीप केवलानी के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर नजर आएंगी.