क्या तलाक के एक साल बाद ही एक हुए राजीव और चारू, सारी कड़वाहट भूल रिश्ते को दिया सेकंड चांस, एक्स हस्बैंड का बर्थडे मनाने पहुंचीं एक्ट्रेस तो लोग बोले धोखे को भूल गए क्या, बॉलीवुड की ब्यूटीफुल डीवा सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा जितना अपने काम को लेकर चर्चा में नहीं रहती उससे कहीं ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में छाई रहती हैं आखिर जहाँ बीते ही साल चारू ने अपने ऐक्टर पति राजीव सेन से तलाक लिया.
अभी! अभी! विनेश फोगाट पर बोलती हेमा मालिनी पर टूटा दुखों का पहाड़
और अपनी 4 साल पुरानी शादी का दी एंड कर दिया तो अब लगता है कि तलाक के 1 साल बाद ही चारू और राजीव एक हो गए हैं आखिर राजीव से डिवोर्स और उन पर कई गंभीर इलज़ाम लगाने वाली चारु अब उन्हीं के साथ पार्टी की जो करती नजर आई है जी हाँ मौका था राजीव सिंह के हैप्पी बर्थडे का, तो बस इस खास दिन को राजीव के लिए और ज़्यादा खास बनाने के लिए चारू ने उनके साथ सेलिब्रेशन किया.
विनेश फोगाट की बिगड़ी हालत, अस्पताल से आई बेहद बुरी खबर
और तो और सब सेलिब्रेशन ही नहीं बल्कि चारू ने तो अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक्स हस्बैंड राजीव सेन को बेहद प्यार भरे अंदाज में जन्मदिन की बधाई भी दी है चारो ने देर रात ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक लेटेस्ट पोस्ट को शेयर किया जिसमें उन्होंने फोटोस ये पूरी सीरीज को शेयर किया राजीव और बेटी चियारा संग अपनी एअरपोर्ट पिक्चर राजीव संग एक कोची फोटो फैमिली डिनर और यहाँ तक कि एक सेल्फी को भी चारू ने शेयर किया है.
![Charu Asopa and Rajeev Sen reunited after a year of divorce People said - just pretended about divorce Charu Asopa and Rajeev Sen reunited after a year of divorce People said - just pretended about divorce](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Charu-Asopa-and-Rajeev-Sen-reunited-after-a-year-of-divorce-People-said-just-pretended-about-divorce-300x171.jpg)
इन सभी खास पिक्चर्स को शेयर करते हुए चारों ने कैप्शन में राजीव को बधाई देते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे राजीव भगवान आपको सारी खुशियां दें चारू ने तो एक्स पति पर इस अंदाज में प्यार लुटाया लेकिन लोगों को उनका ये जेस्चर बिल्कुल भी रास नहीं आया तभी तो इंटरनेट पर मौजूद कई यूजर्स ने इस पोस्ट को लेकर चारू की जमकर क्लास भी लगा दी है और साथ ही साथ उन्हें ये भी याद दिला दिया है कि उनका डिवोर्स हो चुका है.
दीपिका पादुकोण के बेटे के जन्म पर हुआ ऐलान, आलीशान तोहफ़े आये घर
एक शख्स ने कमेंट कर कहा एक बात का जवाब दीजिए जिससे इंसान में आपको चीट किया आपको अकेला छोड़ दिया आप उसे प्यार और दुआ दे रही है तो एक ही सलाह दी और लिखा आगे बढ़ो चारु एक अच्छा आदमी ढूंढो तुम बेटर लाइफ पार्टनर डिज़र्व करती तो एक यूज़र का कहना रहा इन सेलेब्स ने शादी को शादी और तलाक को तलाक जैसा नहीं छोड़ा तो एक शख्स ने कॉमेन्ट किया साथ हो या अलग प्लीज़ बता दो.
इतना ही नहीं एक ने सजेशन देते हुए लिखा ठीक है पब्लिक चाहती है दुबारा शादी कर के साथ आ जाओ वैसे आपको यहाँ बता दें कि चारू ने यूं पहली बार राजीव के लिए कोई पोस्ट नहीं किया बल्कि तलाक के बाद अक्सर वो ऐसा करती हुई देखी जा चुकी है चारू तो डिवोर्स के बाद राजीव की मां और अपनी एक सासु माँ शुभ्रा सेन का जन्मदिन भी मनाती दिखीं थीं इस मौके की कई तस्वीरों को चारू ने खुद शेयर भी किया था.
संन्यास लेते ही विनेश फोगाट के माँ बनने को लेकर आई ये खबर
फोटोस में देखा गया की चारू अपने एक्स हस्बैंड और एक्स सासु माँ के साथ काफी एन्जॉय कर रही थी चारु के इसी अंदाज की वजह से ही लोग कन्फ्यूजन में रहते हैं कि तलाक के बाद भी वो राजीव से इतना अच्छा बांड और रिश्ता क्यों बनाए हुए हैं बावजूद इसके कि जब इनके अलगाव की खबरें सामने आई थी तब इन दोनों ने ही एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला था गौरतलब है की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव और एक्ट्रेस चारू असोपा ने पिछले साल जून में एक दूसरे को तलाक दे दिया था.
तलाक के बाद उनकी बेटी चियारा चारू के साथ रह रही है राजीव और चारू दोनों चियारा के लिए एक साथ नजर आते हैं राजीव और चारू ने 2019 में एक दूसरे के साथ शादी की थी लेकिन कुछ ही महीनों के बाद उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें आने लगी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
ब्रेस्ट कैंसर से तड़पती हिना ख़ान के ख़ातिर सलमान ख़ान ने उठाई थी आवाज़