Chhaava Box Office Collection Day 7: छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी छावा फ़िल्म को सिनेमाघरों में अब हो चुका है एक हफ्ता और फ़िल्म ने पहले हफ्ते के अंदर हिंदुस्तान से तो रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, साथ ही साथ इस फ़िल्म का कलेक्शन विदेशों से भी पूरी तरह से धमाकेदार रहा तो आज हम आपको बताएंगे छावा फ़िल्म के सात दिनों के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में और जानेगे दुनियाभर में टोटल कितने करोड़ की कमाई की तो हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फ़िल्म छावा इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है लक्ष्मण उतेकर ने.
और इस फ़िल्म में हमे देखने को मिल रहे है विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, विनीत सिंह. बताना चाहूंगी इस फ़िल्म को पब्लिक के तरफ से अपार प्यार मिल रहा है जिसके चलते इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते के अंदर ही दुनियाभर में 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर दिया जी हाँ आपको बता दें कि ये फ़िल्म 2025 की पहली बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बन चुकी हैं बॉलीवुड की तरफ से और जीस तरह फ़िल्म में पहले हफ्ते में ही धमाकेदार कमाई की है.
इसे भी पढ़े: जाट मूवी सॉन्ग दिल डूबा अपडेट, सनी देओल, रेजिना कैसेंड्रा, थमन एस
गैरन्टी है की ये फ़िल्म दूसरे हफ्ते में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई ही करेगी क्योंकि आपको बताना चाहेंगे कल है फ्राइडे परसों सैटरडे फिर संडे आने वाले तीन दिनों में फ़िल्म के कलेक्शन फिर से पूरी तरह से धमाकेदार रहेंगे वैसे भी इस हफ्ते बॉलीवुड की कोई खास बड़ी फ़िल्में रिलीज नहीं हो रही है तो ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स छावा के पास रहेंगी और छावा फ़िल्म दूसरे हफ्ते में ऐसा कलेक्शन करेगी जो आज तक बॉलीवुड के इतिहास में किसी फ़िल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में नहीं किया और कहीं ना कहीं ये फ़िल्म इतनी शानदार कमाई डिज़र्व करती भी है.
क्योंकि यहाँ पर फ़िल्म का डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने हमारे हिंदुस्तान के महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को बड़े पर्दे पर इतने प्यारे तरीके से प्रस्तुत किया है की उनकी वीरता तो लोगों ने देखी साथ ही साथ उनका संघर्ष और उनका देश प्रेम भी सभी के दिलों में बस चुका है जिसके चलते इस फ़िल्म को हिंदुस्तान के हर एक जनता की तरफ से भरपूर प्यार मिल रहा है जैसे की मैंने आपको बताया था कि इस फ़िल्म के कलेक्शन अब रुकेंगे नहीं और इस मूवी का जो लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है.

वो 500 करोड़ रूपये से तो ज्यादा का सिर्फ इंडिया में रहेगा जबकि फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो कुछ भी हो सकता है यानी की 700, 800 करोड़ या फिर 1000 करोड़ रुपये भी, क्योंकि अभी आने वाले समय में बॉलीवुड की तरफ से कोई अच्छी फ़िल्म नहीं आ रही, तो ऑडिएंस अभी छावा को ही बार-बार देखने जाएंगी और ये फ़िल्म लगातार कई हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करेगी यहाँ पर बात कर ली जाए छावा फ़िल्म के अब तक के यानी के सात दिनों के वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
तो आपको बता दें कि फ़िल्म का बजट है 130 करोड़ रूपये और इस फ़िल्म को दुनियाभर में 5000 स्क्रीन पर रिलीज किया था जिसमें 3500 इंडिया की स्क्रीन थी वहीं विदेशों में ये फ़िल्म 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी अब अगर बात करें इस मूवी के डे वाइज कलेक्शन की तो आपको बता दें कि छावा ने रिलीज होते ही पहले दिन 33 करोड़ 10 लाख रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन किया था और ये मूवी विक्की कौशल के कैरिअर की हाइयेस्ट ओपनर फ़िल्म बन चुकी थी वहीं दूसरे दिन इस फ़िल्म के कलेक्शन में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिली.
और फ़िल्म ने दूसरे दिन 39 करोड़ 30 लाख का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया वहीं तीसरे दिन था सन्डे, जिसके चलते इस फ़िल्म की कमाई पहले और दूसरे दिन से भी बेहतर रही और फ़िल्म ने तीसरे दिन 49 करोड़ रूपये का कलेक्शन इंडिया में किया लेकिन यहाँ पर सोमवार से बॉलीवुड के सभी फिल्मों के कलेक्शन डाउन हो जाते हैं और छावा के कलेक्शन में भी हल्का सा ड्रॉप देखने को मिला फिर भी इस फ़िल्म का जो चौथे दिन का कलेक्शन है वो इतना खतरनाक था. जितनी कमाई बॉलीवुड की कुछ फिल्मे पहले दिन नही कर पाती.
इसे भी पढ़े: Salman Khan’s First Glimpse Dropped from SIKANDAR
जी हाँ फिल्म का चौथे दिन का इंडिया नेट कलेक्शन 24 रूपये 10 लाख रूपये का रहा वहीं पांचवें दिन के कलेक्शन चौथे दिन से भी बेहतर आए और फ़िल्म ने पांचवे दिन 25 करोड़ 75 लाख रूपये की कमाई की हालांकि जब इस फ़िल्म का छठा दिन आया तो उस दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती थी जिसके चलते इस फ़िल्म के कलेक्शन महाराष्ट्र में छठे दिन पूरी तरह से खतरनाक रहे जी हाँ आपको बता दें की ये फ़िल्म छठे दिन महाराष्ट्र में पूरे दिन हाउसफुल रही.
और इस फ़िल्म का जो छठे दिन का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन है वो 32 करोड़ 50 लाख रूपये का रहा उतनी ही कमाई जितनी की इस लगभग पहले दिन में की थी लेकिन अब बात करें इस फ़िल्म की आज यानी की सातवें दिन के कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि छावा फ़िल्म को जो आज ओक्यूपेंसी मिली है वो कल के मुकाबले कम से कम 30 से 35 परसेंट ड्रॉप हो चुकी है मॉर्निंग शोज में लेकिन आफ्टरनून, इवनिंग और नाइट शोज की बुकिंग फिर से सोलिड है.
तो ये फ़िल्म अपने सातवें दिन भी लगभग 20 करोड़ रूपये का इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है और इसी के साथ छावा मूवी का शुरुआती सात दिनों के अंदर इंडिया नेट कलेक्शन 223 करोड़ 78 लाख रूपये का हो चुका है तो इंडिया ग्रोस कलेक्शन 266 करोड़ 29 लाख रूपये, बात की जाए फ़िल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो छावा फ़िल्म का पहले हफ्ते के अंदर वर्ल्डवाइड टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 303 करोड़ 20 लाख रूपये का हो चुका है जी हाँ फिल्म ने पहले हफ्ते में यानी के सात दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया.
इसे भी पढ़े: सनम तेरी कसम री-रिलीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Sanam Teri Kasam Re-release Box Office Collection Day 14
जैसे की हमने आपको बताया फ़िल्म का बजट सिर्फ 130 करोड़ रूपये है उस हिसाब से देखा जाए तो यहाँ पर छावा फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म पहले हफ्ते में बन चुकी है लेकिन ये तो अभी शुरुआत है आने वाले दिनों में इस फ़िल्म की कमाई और खतरनाक होने की पूरी उम्मीद है वैसे आपको क्या लगता है छावा फ़िल्म का जो लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है वो कितना होगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं.