विक्की कौशल और रश्मिका मंदना की फ़िल्म छावा को लेकर हाइप बनने लगी है 9 फरवरी को मेकर्स ने फ़िल्म की एडवांस बुकिंग वाली खिड़की खोली और उसके बाद से ही धड़ाधड़ बुकिंग हो रही है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक अब तक छावा की करीब 1 करोड़ 48 लाख टिकट बुक हो चुकी है फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 4.21 करोड़ रूपये कमा लिए है अभी फ़िल्म के रिलीज में 3 मिनट बाकी है ऐसे में जिस तरह से ऐडवान्स बुकिंग चल रही है.
इसे भी पढ़ें: बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन | Badass Ravikumar Box Office Collection Day 6
अनुमान लगाया जा रहा है कि फ़िल्म को तगड़ी ओपनिंग मिलेगा, ट्रेड एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था की छावा पहले दिन 18 से 20 करोड़ रूपये का कलेक्शन करेगी, ऐडवान्स बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए ये सही भी साबित हो सकता है विक्की कौशल, रश्मिका मंदना और अक्षय खन्ना की फ़िल्म छावा छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है. फ़िल्म के सब्जेक्ट की वजह से महाराष्ट्र में इसे लेकर अच्छा बज बना हुआ है बस मेकर्स के सामने चुनौती ये है की दूसरे राज्यों में भी फ़िल्म का ऐसा ही डंका बजे.
छावा को इस बात का फायदा मिलेगा कि उसके साथ कोई बड़ी फ़िल्म रिलीज नहीं हो रही है हालांकि बीते हफ्ते इन्टर्स्टेलर और सनम तेरी कसम जैसी फ़िल्में री-रिलीज हुईं, दोनों अच्छा पैसा बना रही हैं सनम तेरी कसम ने री-रिलीज के 2 दिन के अंदर अंदर 11 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया था की फ़िल्म को रिलीज पर 2.7 करोड़ रूपये की ओपनिंग मिली इन्टर्स्टेलर ने चार दिनों में 10.6 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है.

ये दोनों फ़िल्में सिनेमाघरों में चल रही है भले ही इन फिल्मों से छावा की कमाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा मगर फिर भी स्क्रीन बंट जाएंगी बाकी के मेकर्स को एक और बात का ध्यान रखना पड़ेगा वो है हिस्टोरिकल सब्जेक्ट पर होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी उसी के चलते सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म में बदलाव भी करवाए खबर आई थी कि बोर्ड ने छावा को यूनिवर्सल यानी की यूए 16 प्लस सर्टिफिकेट दिया है यानी इस फ़िल्म को सभी देख सकते हैं बस 16 साल से कम उम्र वालों को बड़ों की देख रेख में फ़िल्म देखनी होगी.
सीबीएफसी ने फ़िल्म के डायलॉग्स में कुछ बदलाव करवाए हैं फ़िल्म के डायलॉग मुगल सल्तनत का जहर को बदलकर उस समय कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे कर दिया गया है एक और डायलॉग था जहाँ कहा गया खून तो आखिर मुगलों का ही है उसे बदलकर खून तो हैं औरंग का ही कर दिया गया बता दें कि छावा 14 फरवरी को होने वाली है.
इसे भी पढ़ें: कौन हैं अपूर्व मखीजा उर्फ विद्रोही बच्चा, वीडियो, असल जिंदगी, इंडियाज गॉट लेटेंट में दिखा विवाद