चिड़िया उड़ एक ऐसी सीरीज है जो मुंबई के डेंजरस रेड लाइट एरिया की दुनिया में एक यंग वुमेन के स्ट्रगल को दिखाती है ये शो एक ऐसे वुमेन की कहानी को बताता है जो अपनी जगह बनाने के लिए क्राइम और स्ट्रगल से भरी दुनिया में अपनी जान लगा देती है हर मोड़ पर उसे नए चैलेन्जर्स का सामना करना पड़ता है लेकिन वो कभी भी हार नहीं मानती इस शो के सबसे खास बात यह है की ये हमें एक रो और रियल रियलिटी दिखाता है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है.
जैकी श्रॉफ ने इस सीरीज में अपने रोल से एक बार फिर से साबित किया है की वो बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक है उनका कैरेक्टर मुंबई के अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ है और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस इस रोल को और भी पॉवरफुल बना देती है भूमिका मीना ने भी अपने कैरेक्टर को बहुत अच्छे से निभाया है एक यंग वुमेन के स्ट्रगल और उसके फाइट और सर्वाइवल को उन्होंने बहुत ही स्ट्रांग तरीके से दिखाया है जो व्यूअर्स के दिल को छू जाता है ये शो सिर्फ क्राइम नहीं बल्कि यह हमें मुंबई के डार्क साइड को दिखाता है.
- देवा मूवी रिव्यु, शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े | DEVA MOVIE REVIEW
- स्काई फोर्स फुल मूवी रिव्यु, अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान | SKY FORCE FULL MOVIE REVIEW
- छावा ट्रेलर रिव्यु, विक्की कौशल, रश्मिका | Chhaava Trailer Review
इसमें गैंगवार है पावर की लड़ाई है जो इसे और भी इंट्रेस्टिंग बनाती है रवि जाधव का डायरेक्शन इस शो को और भी जबरदस्त बना देता है उनका विज़न और स्टोरी टेलिंग का तरीका बहुत ही इम्पैक्टफुल है हर सीन में उन्होंने एक नई डायरेक्शन दी और हर ट्विस्ट और टर्न पर आपको कुछ नया देखने को मिलता है इस शो का म्यूजिक भी बहुत अच्छा है जिसमें सूर्य रघुनाथन, चंदन रैना और सिद्धार्थ बसरूर का कॉन्ट्रिब्यूशन है.
इनके ट्यून्स हर एक्शन और इमोशनल मोमेंट को और भी डीप बना देती है इसके अलावा शो में सिकंदर खेर, मधुर मित्तल, मयूर मोरे, मितवा वशिष्ट, फ्लोरा सैनी और उपेन्द्र चौहान जैसे टेलेन्टेड एक्टर्स ने भी अपनी एक्टिंग से शो को और बेहतरीन बनाया है चिड़िया उड़ एक थ्रिलर नहीं बल्कि एक ऐसी कहानी है जो सोसाइटी की काली सच्चाई को बिना किसी शुगर कोटिंग के हमारे सामने लाती है ये शो हमें सीखाता है की कभी हार नहीं मानना चाहिए.
फिर चाहे आपके लाइफ में कितने भी प्रॉब्लम्स हो कैसी भी सिचुएशन्स हो आपको लड़ते रहना चाहिए तो अगर आपको एक्शन ड्रामा और क्राइम थ्रिलर पसंद है तो चिड़िया उड़ आपके लिए एक पर्फेक्ट सीरीज है ये शो आपको रो और रियल एलिमेंट के साथ में एक नई डायरेक्शन में ले जाता है और ये डेफिनेट्ली आपको डिफरेंट सिनेमैटिक एक्सप्रेस देने वाला शो हैं तो आप इसके सभी एपिसोड्स को जरूर देखिएगा आपको पसंद आएगा.