फ़िल्म इंडस्ट्री से इस वक्त दिल तोड़ देने वाली खबर आ रही है देश के सबसे बड़े शो सीआईडी में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स की पूरी कराने वाले ऐक्टर दिनेश का निधन हो गया है अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ते हुए आखिरकार वो हार गए वो सिर्फ 57 साल के थे दिनेश मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे सीआइडी के दूसरे ऐक्टर नरेंद्र गुप्ता ने दिनेश के निधन की जानकारी दी है.
झलक दिखला जा में बेटे अर्जुन कपूर के लिए बोनी कपूर मलाइका अरोड़ा के शो पर रो पड़े
उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा है “चरणों में स्थान दें ओम शांति रेस्ट इन पीस माई डियर फ्रेन्ड दिनेश में योर सोल रेस्ट इन पीस हम तुम्हारी यादों के साथ रहेंगे” पहले खबर थी कि दिनेश को हार्ट अटैक आया है लेकिन बाद में सीआइडी के ऐक्टर दयानंद शेट्टी ने बताया कि दिनेश का लिवर डैमेज हुआ है उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी उनमें किसी तरह का कोई सुधार नहीं हो रहा था डॉक्टर तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचा नहीं सके.
![CID Actor Fredericks Dinesh Phadnis Passed Away At 57 In Hospital's Ventilator CID Actor Fredericks Dinesh Phadnis Passed Away At 57 In Hospital's Ventilator](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2023/12/CID-Actor-Fredericks-Dinesh-Phadnis-Passed-Away-At-57-In-Hospitals-Ventilator-300x171.jpg)
अस्पताल में दिनेश के साथ लगातार सीआइडी के ऐक्टर्स की टीम बनी हुई थी दिनेश असल जिंदगी में बहुत खुशमिजाज इंसान थे दिनेश ने 20 सालों तक सीआइडी में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाया था उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी एक छोटा सा रोल किया था इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी कैमियो किया.
अमिताभ बच्चन ने परिवार के एक नवजात सदस्य को प्रशंसकों से मिलवाया
इसके अलावा दिनेश आमिर खान के साथ सरफरोश और ऋतिक रोशन के साथ सुपर 30 का भी हिस्सा रहे दिनेश ने अपने किरदार से लोगों का जितना मनोरंजन किया शायद लोग उसे कभी भूल नहीं पाएंगे भगवान उनकी आत्मा को शांति दे फिलहाल इस पर आपकी क्या राय हैं हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे.