कंगना रनौत को एअरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसअफ ऑफिसर का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वो बता रही है की उसने कंगना को क्यों थप्पड़ मारा एक्ट्रेस से नयी नयी नेता बनीं कंगना रनौत को एअरपोर्ट पर थप्पड़ मारा गया है ये घटना चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर घटी है कंगना ने हाल ही में हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीता है.
नेहा कक्कड़ का मुंबई के पॉश इलाक़े में है लक्ज़री फ्लैट
पहली बार सांसद बनीं कंगना शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली आ रही थी लेकिन एअरपोर्ट पर बोर्डिंग के समय एक सीआईएसअफ ऑफिसर ने उनके गाल पर जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है चंडीगढ़ एअरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है.
![CISF Woman Said This After Slapped Kangana Ranaut At Chandigarh Airport CISF Woman Said This After Slapped Kangana Ranaut At Chandigarh Airport](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/CISF-Woman-Said-This-After-Slapped-Kangana-Ranaut-At-Chandigarh-Airport-300x171.jpg)
कंगना ने इस मामले में शिकायत कर महिला को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है कंगना ने इस मामले पर एक वीडियो भी जारी किया है वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
मलाइका अरोरा से ब्रेकअप होने का लगा अर्जुन कपूर को सदमा, अलग होते ही पड़ गए बीमार