कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर को पुलिस ने गोली मार दी है जी हाँ सुनील पाल के किडनैपर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं और पुलिस ने इसे सीधा गोली मार दी है 2 दिसंबर को सुनील पाल को मेरठ में किडनैप कर लिया गया था पैसे लेकर किडनैपर्स ने सुनील पाल को छोड़ा था कईयों को सुनील पाल की किडनैपिंग स्टोरी पर विश्वास नहीं हुआ लोगों ने कहा कि सुनील ने मीडिया में आने के लिए झूठी कहानी बताई है लेकिन किडनैपिंग की ये कहानी सच निकली है पुलिस ने सुनील पाल के किडनैपर को पकड़ा और इस दौरान मुठभेड़ हुई पुलिस ने किडनैपर अर्जुन कर्णवाल के पैर में गोली मारी.
मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल के लिए ले जाते समय किडनैपर अर्जुन कर्णवाल पुलिस की जीप से कूद या और भागने लगा इस दौरान किडनैपर ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस टीम ने भी इस पर फायरिंग की जिसमें किडनैपर के पैर में गोली लग गई अर्जुन ने अपने साथी लवी के साथ मिलकर सुनील पाल से 8 लाख रूपये की फिरौती वसूल की थी उस पैसे से उसने सोने के गहने खरीदे थे दोनों किडनैपर्स की सोना खरीदते समय सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी किसी किडनैपर ने एक्टर मुश्ताक खान को भी किडनैप किया था और उनसे ₹2,50,000 वसूले थे लेकिन मौका पाकर वो भागने में कामयाब रहे.
ये किडनैपर्स ऐक्टर्स को इवेंट के बहाने बुलाकर उन्हें स्टेज पर सम्मानित करने का लालच देते थे और उन्हें बदले में मोटी रकम देने का वादा करते थे सुनील पाल और मुस्ताक खान दोनों इन किडनैपर्स की बातों में आ गए किडनैपर्स ने शक्ति कपूर को भी एप्रोच किया था लेकिन उन्होंने एडवांस में ही मोटी रकम मांग ली वरना वो भी किडनैपिंग का शिकार हो जाते किडनैपर्स का मानना था की ये एक्टर लोग किसी भी घटना की शिकायत पुलिस से नहीं करते लेकिन हो गया उल्टा, सुनील पाल ने इसकी एफआइआर दर्ज करा दी और अब इनमें से एक किडनैपर को पुलिस ने गोली मार दी फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.